दिल्ली में संसद की कार्यवाही से पहले आज एनडीए के संसदीय दल की अहम बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया। पीएम मोदी इस दौरान सांसदों को संबोधित भी करने वाले हैं। 5 अगस्त 2019 को आज ही के दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इसके साथ राज्य का दो हिस्सों में विभाजन (जम्मू कश्मीर और लद्धाख) करके उन्हें केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। ऐसे में अनुमान है कि आज एक बार फिर सरकार किसी बड़े फैसले की तैयारी कर रही है, जिसको लेकर संसद में कोई बिल ला सकती है। दूसरी ओर विपक्षी दल लगातार बिहार में वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण का मुद्दा उठाकर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
बिहार SIR और टैरिफ पर भी हो सकता है हंगामा
दूसरी ओर विपक्षी दल लगातार बिहार में वोटर लिस्ट के पुनर्रीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पिछले हफ्ते भर से संसद में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। आज एक बार फिर विपक्षी दल बिहार एसआईआर पर हंगामा कर सकते हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। उनका कहना है कि भारत रूस से लगातार कच्चे तेल का आयात कर रहा है, जबकि रूस, यूक्रेन पर युद्ध के तहत लोगों की हत्याएं कर रहा है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के बदलते रुख और अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर भी संसद में हंगामा हो सकता है।
Parliament Session LIVE: संसद की कार्यवाही से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में अमित शाह का कार्यकाल ऐतिहासिक फैसलों से भरा रहा है। अनुच्छेद 370 को हटाया गया है। नक्सलवाद पर प्रभावी प्रहार किया गया है। नक्सलवाद अब कुछ जिलों तक ही सीमित है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि किसी सांसद ने न्यायपालिका पर टिप्पणी की है। यह स्पष्ट है कि यह परिवार खुद को संविधान से ऊपर समझता है। प्रियंका ने राहुल गांधी का बचाव नहीं किया है।
Breaking News: बिहार SIR पर हंगामे के चलते आज एक बार फिर संसद की कार्यवाही बाधित रही। नतीजा ये स्पीकर और उपसभापति ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। दुर्भाग्य से, पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रहा है। कर्नाटक में गंभीर मामले सामने आए हैं, मतदाता सूची में घोटाला हुआ है। बिहार में सभी जिलों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटा दिए गए है। मेरा सवाल है कि लोग संसद के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। क्या वे उस प्रक्रिया पर चर्चा नहीं करेंगे जिसके माध्यम से वे चुने जाते हैं? यह कैसा लोकतंत्र है? हम खुद को लोकतंत्र की जननी कहते हैं और आप लोकसभा में चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा नहीं कर सकते!... सरकार इससे भाग रही है।
Breaking News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की बात पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत को अपने हितों का ध्यान रखना चाहिए। ट्रंप 33 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया। प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी भारत के हितों के खिलाफ है। इससे भारत के आर्थिक हितों को गहरा आघात पहुंचता है।
Breaking News: राज्यसभा में CISF की तैनाती को लेकर आज एक बार फिर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वे विरोध करते रहेंगे क्योंकि विरोध करना विपक्षी दलों का अधिकार है।
संसद में आज एक बार फिर विपक्षी दल बिहार SIR को लेकर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर सकते हैं, हालांकि लगातार सरकार इसे चुनाव आयोग का मुद्दा बताकर विपक्ष की मांग को गैरवाजिब बताती रही है।
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं, वही हर राष्ट्रवादी भारतीय की सोच है। जब भी हम संसद के अंदर सवाल पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता और जब भी हम संसद के बाहर राष्ट्रहित से जुड़ा कोई सवाल पूछते हैं, तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है। हम ही सच्चे भारतीय हैं जो भारत के लिए सवाल उठाते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर एनडीए सांसदों द्वारा सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। नए सांसदों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया गया।