Parliament Latest News: संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है। मणिपुर मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी है। इस बीच 3 अगस्त को लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया। वहीं, शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर ने चीन के साथ सीमा स्थिति और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। इसके अलावा राजद सांसद मनोज झा और आप सांसद राघव चंदा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पिछले 11 दिनों से चल रहे गतिरोध के टूटने के आसार दिख रहे हैं। विपक्ष ने इसे खत्म करने के लिए नया प्रस्ताव दिया है। इसमें संयुक्त विपक्ष 267 के तहत चर्चा कराने की जिद को छोड़कर नियम 167 के तहत चर्चा पर सहमत हो गए हैं। नियम 167 के तहत बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान है, लेकिन विपक्ष इस बहस के बाद प्रधानमंत्री के बयान पर अभी भी अड़ा है।
संसद के मानसून सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम राहुल नहीं होगा, बल्कि यह मोदी बनाम सभी होगा।
VIDEO | "It will not be Modi vs Rahul (in 2024 Lok Sabha elections), but it will be Modi vs all," says Union minister @RamdasAthawale. pic.twitter.com/1J8GMmwSFv
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम शासन से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ की टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को सदन की बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाए। लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल के समक्ष यह मांग उठाई।
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ मिली प्रिविलिज ऑफ हाउस से जुड़ी शिकायतों को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आगे की जांच के लिए समिति को भेजा है।
लोकसभा ने शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ‘भारतीय प्रबंध संस्थान संशोधन विधेयक, 2023’ को मंजूरी दी। इसके माध्यम से भारतीय प्रबंध संस्थान अधिनियम 2017 में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपालसरकार ने कहा कि का स्पष्ट रवैया है कि वे इस देश पर कैसे शासन कर रहे हैं। मणिपुर जल रहा है। हरियाणा में सबसे अधिक समस्याएं हो रही हैं। वे देश के शासन के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील हैं। उनका केवल एक ही एजेंडा है कि चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण किया जाए। क्या कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में नहीं आ रहे?
सरकार का स्पष्ट रवैया है कि वे इस देश पर कैसे शासन कर रहे हैं। मणिपुर जल रहा है। हरियाणा में सबसे अधिक समस्याएं हो रही हैं…वे देश के शासन के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील हैं। उनका केवल एक ही एजेंडा है कि चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण किया जाए…क्या कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/Jh4CEYr3zT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी खुद सदन में हंगामा कर रही है। केंद्र को मणिपुर पर चर्चा को लेकर विपक्ष की ओर से रखी गई मांगों पर सहमति जतानी होगी।
VIDEO | "Centre must agree to the demands kept by the opposition pertaining to discussion on Manipur. BJP is itself creating ruckus in the House," says Congress leader @ShuklaRajiv. pic.twitter.com/xqL1epfMp3
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को दावा किया कि मोदी सरकार के तहत भारत ने पिछले पांच सालों में केवल 12.2 लाख नौकरियां आयीं हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग के अस्तित्व के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर फेंकना जरूरी है। खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा रोजगार प्रदान करने में बुरी तरह फेल रही है।
आप के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि बीजेपी ने 2024 आम चुनाव में अरविंद केजरीवाल को अपना प्रतिद्वंद्वी मानना शुरू कर दिया है और इसीलिए वे उनके बढ़ते कद पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सेवा विधेयक लाए हैं।
VIDEO | "BJP has started considering Arvind Kejriwal as its competitor in 2024 (general elections) and that's why they brought Delhi Services bill to rein in his growing stature," says AAP Lok Sabha MP Sushil Kumar Rinku. pic.twitter.com/mRuLfDpHDY
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हुआ। विधेयक पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विधेयक हमारी सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों में एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे एकजुट और एकीकृत तरीके से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर केवल राजनीति करना चाहता है और उनका कोई समाधान निकालने का इरादा नहीं है। अगर सदन को चलने दिया जाता और इस मुद्दे पर चर्चा की जाती तो हम किसी नतीजे पर पहुंच सकते थे।
VIDEO | "It appears that the opposition only wants to do politics over this issue (Manipur) and they don't intend to find any solution. We could have arrived at some conclusion if the House would have been allowed to function and discuss the issue," says LJP (Ramvilas) leader… pic.twitter.com/OwS9W2y1wM
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
राज्यसभा और लोकसभा आज दोपहर तक के लिए स्थगित।
विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।
सदन के नेता पीयूष गोयल ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की। ट्रेजरी बेंच के सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि संसद के 15 दिन बर्बाद करने के बाद जब इनकी जगहंसाई शुरू हो गई कि दिल्ली के बिल पर सब आए पर न तर्क था न कोई अपनी बात ढंग से रख पाया। अब तक जो विपक्ष ने देश को भ्रमित करने का काम किया है, देश का समय और पैसा बर्बाद करने का काम किया है। विपक्ष भाग रहा है क्योंकि तर्क नहीं है, तथ्य नहीं है।
#WATCH संसद के 15 दिन बर्बाद करने के बाद जब इनकी जगहंसाई शुरू हो गई कि दिल्ली के बिल पर सब आए पर न तर्क था न कोई अपनी बात ढंग से रख पाया। अब तक जो विपक्ष ने देश को भ्रमित करने का काम किया है, देश का समय और पैसा बर्बाद करने का काम किया है। विपक्ष भाग रहा है क्योंकि तर्क नहीं है,… pic.twitter.com/qq71aoof16
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
दिल्ली सेवा विधेयक पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को शक्ति दी थी लेकिन केंद्र ने बेईमानी से इसे छीन लिया।
VIDEO | "Supreme Court gave power (control of services) to Delhi government but the Centre dishonestly snatched it away," says Delhi minister Saurabh Bhardwaj on Delhi Services bill. pic.twitter.com/O9abZ2dv4N
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
भारतीय जनता पार्टी अपने लोकसभा सांसदों को 7 अगस्त से 11 अगस्त तक सदन में उपस्थित रहने और सरकार के रुख और विधेयकों का समर्थन करने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है।
कल लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल के उभरने के बाद वे दिल्ली में कभी सरकार नहीं बना सकते और इसीलिए उन्होंने सरकारी प्रशासन को अप्रभावी बनाने का फैसला किया है।
VIDEO | "They (BJP) have realised that they can never form a government in Delhi after the emergence of Arvind Kejriwal and that's why they have decided to make government administration ineffective and impotent," says AAP MP @raghav_chadha after Delhi services bill was passed… pic.twitter.com/XQuwgw7pRs
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
कल लोकसभा में पारित हुए दिल्ली सेवा विधेयक पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सर्विस बिल संविधान के खिलाफ है। यह बिल सुप्रीम कोर्ट में वैधता परीक्षण में टिक नहीं पाएगा।
VIDEO | "Delhi Services bill is against the Constitution. This bill will not stand (legality test) in the Supreme Court," says AAP MP @SanjayAzadSln on Delhi services bill which was passed yesterday in Lok Sabha. pic.twitter.com/hJjLN7hWJH
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन दलों के नेताओं ने आज संसद भवन में एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की।
#WATCH | I.N.D.I.A alliance parties leaders meet at the office of LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, in Parliament House, today.
— ANI (@ANI) August 4, 2023
(Video source: Congress) pic.twitter.com/ea2Nov585N
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे।
लोकसभा से आप को डबल झटका, पढ़ें पूरी खबर- https://www.jansatta.com/national/sushil-kumar-rinku-suspend-aam-aadmi-party-loksabha-delhi-seva-bill-amit-shah/2945453/
लोकसभा में अमित शाह और ओवैसी आमने सामने, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=xRuVYEtVDWs
