Parliament Monsoon Session 2023: संसद के जारी मानसूत्र सत्र के दूसरे सप्ताह में भी विपक्षी दलों के हंगामा जारी है। सोमवार (31 जुलाई) को भी विपक्षी दल मणिपुर संकट से निपटने के मुद्दे पर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं।
Parliament Monsoon Session LIVE: आज राष्ट्रपति को मणिपुर हिंसा से जुड़ा ब्योरा देगा ‘INDIA’ के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटेल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल चर्चा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग पर अडिग हैं, जबकि सरकार एवं प्रधानमंत्री इस विषय पर जवाब देने से भाग रहे हैं।
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर 33 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित।
राज्यसभा दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
पीयूष गोयल ने कहा कि हमने राज्यसभा के सभापति सभापति से साफ कह दिया है कि वह जब चाहें, हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हम विपक्ष से 10 दिनों तक चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं। विपक्ष किसी बात से डरा हुआ है, चर्चा से भाग रहा है। मैंने संसद के अंदर कहा कि हमें आज दोपहर 2 बजे चर्चा करनी चाहिए।
#WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal says, "We have clearly said to the Rajya Sabha Chairman Speaker that whenever he wants, we are ready to have discussions on Manipur. We are requesting the Opposition to have discussions for 10 days. The Opposition is… pic.twitter.com/d8NedJ8Wqq
— ANI (@ANI) July 31, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 2 बजे गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पेश करेंगे।
TMC के सांसद डेरेक ओ'ब्रॉयन ने कहा कि हम मणिपुर के विषय पर डिटेल में चर्चा करना चाहते हैं। हमारा प्रतिनिधि मंडल मणिपुर गया। यह बहुत सीरियस मामला है, पीएम इस मसले पर आगे क्यों नहीं आ सकते? हम सभी चर्चा के लिए तैयार हैं।
#WATCH | TMC MP Derek O'Brien says, "We want a detailed discussion on the Manipur issue. Our delegations have gone to Manipur. It is a very serious issue, why can't the Prime Minister come? We are all ready to discuss Manipur" pic.twitter.com/JYXVsJxbAi
— ANI (@ANI) July 31, 2023
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करा रही है जो संसद का अपमान है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार को सबसे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तापक्ष के सांसदों को भी हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहिए और वहां की जमीनी स्थिति को समझना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि INDIA गठबंधन के नेता राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मिलकर डिमांड करेंगे कि सांसदों को जो डेलीगेशन मणिपुर गया था उसे सदम में बोलने दिया जाए।
I.N.D.I.A parties floor leaders to meet Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar and Lok Sabha Speaker Om Birla and will demand that the MPs delegation who visited Manipur should be allowed to speak in their respective House to tell the ground reality of Manipur: Sources
— ANI (@ANI) July 31, 2023
पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। विपक्षी सदस्य स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं।
Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal says "We want discussions on Manipur to take place in Parliament today at 2 pm. They (Opposition) are trying to misuse the liberty given to the members. The govt is ready to discuss Manipur, but they (Opposition) have already… pic.twitter.com/3xAsmeIq8J
— ANI (@ANI) July 31, 2023
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। राज्यसभा भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering in the House over the Manipur situation.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज उन्हीं बिल को संसद में पेश किया जाएगा, जिनका लिस्ट में उल्लेख है। जब अध्यादेश विधेयक लिस्ट में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे।”
उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से विपक्ष की मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें। वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें। वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | On Delhi Ordinance Bill, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal, says "Only those mentioned in the List of Businesses today, will be introduced in Parliament. When Ordinance Bill will be there in the list, we will inform the same"
— ANI (@ANI) July 31, 2023
He also says "We have been asking their… pic.twitter.com/giZ2CitnNW
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- मणिपुर का मामला संवेदनशील, विपक्ष के नेता जो देखकर आएं हैं वो बताएं। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में चर्चा कराने के लिए हमेशा तैयार है। विपक्ष को सदन में बात करनी चाहिए।
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद भवन भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I.N.D.I.A पार्टी गठबंधन के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो… मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं…भाजपा और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए।
#WATCH हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो…मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं…भाजपा और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/pPZEUTFqBM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023
आज लोकसभा में चर्चित दिल्ली अध्यादेश पर बिल पेश किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली में सरकारी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश जारी किया था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी नाराज है और विपक्षी दलों से इसके खिलाफ साथ आने की अपील कर रहा है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन करने के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।
#MonsoonSession2023 | Union Home Minister Amit Shah to move the Registration of Births and Deaths (Amendment) Bill, 2023 in the Lok Sabha today for its consideration and passage further to amend the Registration of Births and Deaths Act, 1969.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
(file pic) pic.twitter.com/1dnAYRldU1
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन करने के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे। यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे। इस बिल में प्रेस, पत्रिकाओं के पंजीकरण और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान किया जाएगा।
Union Minister of Information and Broadcasting Anurag Thakur is to introduce the Press and Registration of Periodicals Bill, 2023 in the Rajya Sabha today to provide for press, registration of periodicals and for matters connected therewith or incidental thereto.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
आज संसद की कार्यवाही में लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली है। इसके बाद विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की तारीख की घोषणा की जा सकती है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि वह संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों और जनहित के विधेयकों को रोकने के लिए संसद को बंधक बना रहा है।
Parliament Monsoon Session 2023 Live Updates: संसद के मानसूत्र सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ सोमवार (31 जुलाई) को भी विपक्षी दल पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला जारी रखने वाले हैं।