Parliament Monsoon Session 2023: संसद के जारी मानसूत्र सत्र के दूसरे सप्ताह में भी विपक्षी दलों के हंगामा जारी है। सोमवार (31 जुलाई) को भी विपक्षी दल मणिपुर संकट से निपटने के मुद्दे पर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं।
Parliament Monsoon Session LIVE: आज राष्ट्रपति को मणिपुर हिंसा से जुड़ा ब्योरा देगा 'INDIA' के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटेल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल चर्चा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग पर अडिग हैं, जबकि सरकार एवं प्रधानमंत्री इस विषय पर जवाब देने से भाग रहे हैं।
मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर 33 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित।
राज्यसभा दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
पीयूष गोयल ने कहा कि हमने राज्यसभा के सभापति सभापति से साफ कह दिया है कि वह जब चाहें, हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हम विपक्ष से 10 दिनों तक चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं। विपक्ष किसी बात से डरा हुआ है, चर्चा से भाग रहा है। मैंने संसद के अंदर कहा कि हमें आज दोपहर 2 बजे चर्चा करनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 2 बजे गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश पेश करेंगे।
TMC के सांसद डेरेक ओ'ब्रॉयन ने कहा कि हम मणिपुर के विषय पर डिटेल में चर्चा करना चाहते हैं। हमारा प्रतिनिधि मंडल मणिपुर गया। यह बहुत सीरियस मामला है, पीएम इस मसले पर आगे क्यों नहीं आ सकते? हम सभी चर्चा के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करा रही है जो संसद का अपमान है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार को सबसे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तापक्ष के सांसदों को भी हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहिए और वहां की जमीनी स्थिति को समझना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि INDIA गठबंधन के नेता राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मिलकर डिमांड करेंगे कि सांसदों को जो डेलीगेशन मणिपुर गया था उसे सदम में बोलने दिया जाए।
पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। विपक्षी सदस्य स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं।
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। राज्यसभा भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज उन्हीं बिल को संसद में पेश किया जाएगा, जिनका लिस्ट में उल्लेख है। जब अध्यादेश विधेयक लिस्ट में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे।"
उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से विपक्ष की मांग पूछ रहे हैं, वे मणिपुर पर चर्चा चाहते थे और जब हम इस पर सहमत हुए तो अब उन्होंने अपनी मांग बदल दी और चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बोलें। वे कोशिश कर रहे हैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें। वे अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, जब भी अध्यक्ष निर्णय लेंगे हम उस पर चर्चा करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- मणिपुर का मामला संवेदनशील, विपक्ष के नेता जो देखकर आएं हैं वो बताएं। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में चर्चा कराने के लिए हमेशा तैयार है। विपक्ष को सदन में बात करनी चाहिए।
सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद भवन भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I.N.D.I.A पार्टी गठबंधन के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी मांग है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो... मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं...भाजपा और इसके गठबंधन के घटक दल को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए, उन्हें भी वहां के हालात का जायजा लेना चाहिए।
आज लोकसभा में चर्चित दिल्ली अध्यादेश पर बिल पेश किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली में सरकारी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश जारी किया था। इसको लेकर आम आदमी पार्टी नाराज है और विपक्षी दलों से इसके खिलाफ साथ आने की अपील कर रहा है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन करने के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में और संशोधन करने के लिए आज लोकसभा में जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे।
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव जैविक विविधता अधिनियम, 2002 में संशोधन करने के लिए आज राज्यसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे। यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्यसभा में प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण विधेयक, 2023 पेश करेंगे। इस बिल में प्रेस, पत्रिकाओं के पंजीकरण और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों का प्रावधान किया जाएगा।
आज संसद की कार्यवाही में लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होने वाली है। इसके बाद विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की तारीख की घोषणा की जा सकती है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि वह संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों और जनहित के विधेयकों को रोकने के लिए संसद को बंधक बना रहा है।
Parliament Monsoon Session 2023 Live Updates: संसद के मानसूत्र सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ सोमवार (31 जुलाई) को भी विपक्षी दल पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला जारी रखने वाले हैं।