आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के संसद भवन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का वीडियो जारी करने के मामले में संसद में शुक्रवार को हंगामा हुआ। लोकसभा में भाजपा सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया और विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव लाने की मांग की। हंगामे के चलते पहले लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा नहीं रूका। इस पर कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। भाजपा सांसद आरके सिंह ने इस मामले पर कहा कि भगवंत मान को तुरंत सस्‍पेंड कर दिया जाना चाहिए। लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान को समन किया। इसके बाद 20 मिनट तक चली मुलाकात में भगवंत मान ने सफाई पेश की। मुलाकात के बाद उन्‍होंने कहा कि वे बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं और संंसद में इस पर जवाब देंगे। उनकी संसद की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तोड़ने की मंशा नहीं थी।

वहीं राज्‍य सभा में  अकाली दल सांसद नरेश गुजराल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सांसद का बकवास कदम है। इसके बाद हुए हंगामे के चलते राज्‍य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा और आधे घंटे के लिए कार्यवाही फिर स्‍थगित कर दी गई। इससे पहले भाजपा सांसद किरीट सोमैया, महेश गिरी और अकाली दल सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शून्‍य काल के दौरान विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। आप सांसद भगवंत मान ने गुरुवार को संसद के अंदर से फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्‍ट किए थे।

उन पर आरोप है कि उन्‍होंने संसद की सिक्‍युरिटी से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां वीडियो के जरिए लीक कर दीं। हालांकि, इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि इसमें कोई गलती नहीं है और वे कल(शुक्रवार) भी दोबारा से ऐसा ही करेंगे। हालांकि शुक्रवार(22 जुलाई) को उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

AAP MP ने पोस्‍ट किया संसद के अंदर का Video, सुरक्षा कारणों से उठे सवाल तो बोले-कल फिर करूंगा

मान के मुद्दे पर संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि संसद के संवेदनशील क्षेत्रों का वीडियो बनाना संसदीय नियम और कानून के खिलाफ है। ऐसे समय में जब आतंकी हमले की ताक में ऐसी संवेदनशील जानकारी देना भयानक है। दोबारा करेंगे तो जेल जाएंगे। चोरी और सीनाजोरी नहीं चलती।