संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा में बुधवार को हंगामा देखने को मिला। दरअसल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप अच्छे दिखने वाले इंसान हो लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हो। इस दौरान उन्होंने सिंधिया को लेडी किलर कहकर संबोधित कर दिया जिसपर सिंधिया नाराज हो गए।
मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा- सिंधिया
कल्याण बनर्जी ने कहा कि आप सिंधिया खानदान के राजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हो? बनर्जी ने कहा कि कोई मंत्री अगर पावर दिखाकर सदन में सांसद की आवाज दबा दे, ऐसा भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छे दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अच्छे आदमी हैं। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा, “मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है और मेरे परिवार के बारे में अगर आप गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। यहां पर कोई भी अपने परिवार के बारे में गलत नहीं सुनेगा।”
बीजेपी की महिला सांसदों ने कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की
यह मामला सुर्खियों में आ गया और बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी की शिकायत की। महिला सांसदों ने आरोप लगाया कि कल्याण बनर्जी को निष्कासित किया जाना चाहिए और बचे हुए सत्र के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए।
“न जॉर्ज सोरोस और न ही अडानी मुद्दे के साथ हैं”, सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान
बनर्जी ने कहा- सॉरी
इसके बाद कल्याण बनर्जी का भी बयान सामने आया और उन्होंने माफी भी मांगी है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरा इरादा सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था। कल्याण बनर्जी ने इसके लिए सॉरी भी कहा।
मुझे माफी स्वीकार नहीं- सिंधिया
सदन में कल्याण बनर्जी के सॉरी बोलने के बाद सिंधिया ने कहा, “हम सभी यहां पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आए हैं। आप हमारी नीतियों की आलोचना कीजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हर व्यक्ति का एक सेल्फ रिस्पेक्ट होता है और उसी के साथ यहां पर आता है। आपने देश की महिलाओं का अपमान किया है। मुझे ये माफी स्वीकार नहीं है।”