Parliament Budget Session 2021, President Ram Nath Kovind Speech: बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के संबोधन का सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने 100 से अधिक बार मेज थपथपा कर स्वागत किया हालांकि तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में 20 से अधिक विपक्षी दलों के बहिष्कार के कारण ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में काफी सीटें खाली थी ।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस सदस्य सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने तीन नये कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी की। करीब एक घंटे के अभिभाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र आने पर केंद्रीय कक्ष में सदस्यों ने 107 बार मेज को थपथपा कर उनका स्वागत किया।
वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के केंद्रीय कक्ष दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण को ‘‘ऐतिहासिक दस्तावेज’’ बताया और कहा कि यह ‘‘बदलते भारत’’ की तस्वीर पेश करता है। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो बदलते भारत, बढ़ते भारत की तस्वीर दिखाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। चाहे देश के अंदर का हो या बाहर का भारतवासियों ने एक नए विकासवादी युग का अनुभव किया।’’
Highlights
संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने समय में भारतीय राजा अकाल और सूखे के वक्त ज्यादा लोगों को रोजगार देने और निजी क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए महल बनवाते थे। सर्वेक्षण में मंदी के सालों में सरकार को अपना खर्च बढ़ाने की सलाह दी गई है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया गया था । सदस्य एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर बैठे थे । इसके अलावा कुछ सदस्यों के लोकसभा और राज्यसभा कक्ष में भी बैठने की व्यवस्था की गई थी ।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संसद के केंद्रीय कक्ष दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण को ‘‘ऐतिहासिक दस्तावेज’’ बताया और कहा कि यह ‘‘बदलते भारत’’ की तस्वीर पेश करता है। नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति का आज का अभिभाषण एक ऐतिहासिक दस्तावेज है जो बदलते भारत, बढ़ते भारत की तस्वीर दिखाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। चाहे देश के अंदर का हो या बाहर का भारतवासियों ने एक नए विकासवादी युग का अनुभव किया।’’
दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पटल पर रखे गए। राज्यसभा की कार्यवाही एक फरवरी तक के लिए स्थगित की गई। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आम बजट लोकसभा में पेश करेंगी।
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मानसूत्र सत्र छोटा किए जाने के बाद यह संसद का पहला सत्र होगा। कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जा सका था। बजट सत्र में प्रश्नकाल आयोजित होगा। समय की कमी के कारण पिछले सत्र में प्रश्नकाल नहीं हो सका था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया। इसमें अलगे वर्ष 11 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी -7.7 फीसदी होने का अनुमान है। इसमें वी शेप रिकवरी की बात कही गयी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। 1 फरवरी को वह आम बजट पेश करेंगी।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरे विपक्ष ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया.। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
मेरी सरकार ने दिखाया है कि नीयत साफ हो, इरादे बुलंद हों तो बदलाव लाया जा सकता है। इन वर्षों में मेरी सरकार ने जितने लोगों के जीवन को छुआ है, वह अभूतपूर्व है। •हर गरीब का घर रौशन हो, इसके लिए ढाई करोड़ से अधिक बिजली कनेक्शन निशुल्क दिए गए: राष्ट्रपति
जून 2020 में हमारे 20 जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए गलवान घाटी में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हर देशवासी इन शहीदों का कृतज्ञ है। मेरी सरकार, देश के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और सतर्क भी है। LAC पर भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए अतिरिक्त सैन्यबलों की तैनाती भी की गई हैः राष्ट्रपति
आज देश के 27 शहरों में मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए काम चल रहा है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो के एक रूट पर ड्राइवरलेस मेट्रो का परिचालन भी किया गया। शहरों में Regional Rapid Transit Systems के निर्माण से भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाया जा रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी असम सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘जीबोनधारा’ है। इसी जीवनधारा को आर्थिक-गतिविधियों का आधार बनाकर विभिन्न राष्ट्रीय जलमार्गों के आरंभ के लिए काम हो रहा है- राष्ट्रपति
आज देश के 27 शहरों में मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए काम चल रहा है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो के एक रूट पर ड्राइवरलेस मेट्रो का परिचालन भी किया गया। शहरों में Regional Rapid Transit Systems के निर्माण से भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाया जा रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी असम सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘जीबोनधारा’ है। इसी जीवनधारा को आर्थिक-गतिविधियों का आधार बनाकर विभिन्न राष्ट्रीय जलमार्गों के आरंभ के लिए काम हो रहा है- राष्ट्रपति
कोरोना के इस काल में, प्रत्येक भारतीय का जीवन बचाने के प्रयासों के बीच अर्थव्यवस्था को जो हानि हुई थी, उससे भी अब देश उबरने लगा है। इस मुश्किल समय में भी भारत दुनिया के निवेशकों के लिए आकर्षक स्थान बनकर उभरा हैः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े 10 सेक्टर्स के लिए पहली बार देश में लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लागू की गई है। इसका लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अनेक दूसरे सामान की मैन्युफेक्चरिंग में दिखने भी लगा हैः राष्ट्रपति
संसद की नई इमारत को लेकर पहले की सरकारों ने भी प्रयास किए थे। यह सुखद संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष की तरफ बढ़ते हुए हमारे देश ने, संसद की नई इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है। नए संसद भवन के बनने से अपने संसदीय दायित्वों को निभाने में हर सदस्य को अधिक सुविधा मिलेगीः राष्ट्रपति
ग्रुप सी और ग्रुप डी में इंटरव्यू समाप्त करने से युवाओं को बहुत लाभ हुआ है। सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन करके नौजवानों को नियुक्ति के लिए कई अलग-अलग परीक्षाएं देने की परेशानी से मुक्त किया है। दिव्यांगजनों की मुश्किलों को कम करने के लिए देशभर में हजारों इमारतों को, सार्वजनिक बसों और रेलवे को सुगम्य बनाया गया है। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी बेहतर सुविधाएं और समान अवसर देने के लिए Transgender Persons (Protection of Rights) Act लागू किया गया हैः राष्ट्रपति
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पहली बार छात्रों को अपनी रुचि के हिसाब से विषय पढ़ने की आजादी दी गई है। किसी कोर्स के बीच में भी विषय और स्ट्रीम बदलने का विकल्प युवाओं को दिया गया है- राष्ट्रपति
भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम हो, मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की नियुक्ति हो, या फिर अंडर ग्राउंड माइन्स में तथा ओपन कास्ट माइन्स में महिलाओं को रात्रि में कार्य करने की अनुमति ये सभी निर्णय पहली बार मेरी सरकार ने ही लिए हैंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को 20 लाख सोलर पंप दिए जा रहे हैं। सरकार द्वारा गन्ने के सीरे, मक्का, धान इत्यादि से एथनॉल के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया है। पिछले 6 वर्षों में सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण एथनॉल का उत्पादन 38 करोड़ लीटर से बढ़कर 190 करोड़ लीटर हुआ है। गांव के लोगों का जीवन स्तर सुधरे, यह मेरी सरकार की प्राथमिकता है। इसका उत्तम उदाहरण 2014 से गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए बनाए गए 2 करोड़ घर हैं। वर्ष 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की गति भी तेज की गई हैः राष्ट्रपति
देश भर में शुरू की गईं किसान रेल, भारत के किसानों को नया बाजार उपलब्ध कराने में नया अध्याय लिख रही हैं। अब तक 100 से ज्यादा किसान रेलें चलाई जा चुकी हैं जिनके माध्यम से 38 हजार टन से ज्यादा अनाज और फल-सब्जियां, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक किसानों द्वारा भेजी गई हैं। सरकार ने डेयरी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की स्थापना और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 15 हजार करोड़ के पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना भी की हैः राष्ट्रपति
मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। कृषि को और लाभकारी बनाने के लिए मेरी सरकार आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की शुरुआत की गई हैः राष्ट्रपति
वर्तमान में इन कानूनों का अमलीकरण देश की सर्वोच्च अदालत ने स्थगित किया हुआ है। मेरी सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करते हुए उसका पालन करेगी। पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिएः राष्ट्रपति
सेंट्रल हॉल के बाहर विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। नारेबाजी की आवाज़ अंदर तक आ रही है। जय जवान-जय किसान के नारे लगाए जा रहे हैं।
सरकार ने बीते 6 वर्षों में बीज से लेकर बाज़ार तक हर व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास किया है, ताकि भारतीय कृषि आधुनिक भी बने और कृषि का विस्तार भी हो। मेरी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP देने का फैसला भी किया था। मेरी सरकार आज न सिर्फ MSP पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही हैः राष्ट्रपति
उन्होंने कहा, यह बजट का भी सत्र है। इतिहास में पहली बार हुआ कि 2020 में एक नहीं हमें, वित्त मंत्री जी को अलग-अलग पैकेज के रूप में चार पांच मिनी बजट देने पड़े। 2020 एक प्रकार से मिनी बजट का साल था। इसलिए यह बजट भी उन चार पांच बजट की ही श्रृंखला में ही देखा जाएगा। मुझे यह विश्वास है। मैं फिर एक बार आदरणीय राष्ट्रपति जी के मार्गदर्शन में उनके संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूंः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, इस दशक का पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह दशक महत्वपूर्ण है। इसीलिए शुरू से ही आजादी के दीवानों जो सपने देखे थे, उन सपनों को संकल्पों को तेज गति से सिद्ध करने का यह स्वर्णिम अवसर देश के पास आया है। इस दशक का भरपूर उपयोग हो. इसलिए इस सत्र में पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हों। उत्तम मंथन से उत्तम अमृत प्राप्त हो, यह देश की अपेक्षा है। जिस आशा के साथ हम सबको संसद भेजा गया है, हम संसद के पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, जन आकांज्ञाओं की पूर्ति के लिए हम पीछे नहीं रहेंगे। सभी सांसद इस सत्र को और अधिक उत्तम बनाएंगे, यह मेरा विश्वास हैः पीएम मोदी
मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है। आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है। अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए रिकॉर्ड आर्थिक पैकेज की घोषणा के साथ ही मेरी सरकार ने इस बात का भी ध्यान रखा कि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया। सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, कामगारों और अपने घर से दूर रहने वाले लोगों की भी चिंता की: राष्ट्रपति
महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया भी है। हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ। संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए। मैं सभी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
भारत जब-जब एकजुट हुआ है, तब-तब उसने असंभव से लगने वाले लक्ष्यों को प्राप्त किया है। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कवि, असम केसरी, अंबिकागिरि रायचौधरी ने कहा था
ओम तत्सत् भारत महत, एक चेतोनात, एक ध्यानोत,
एक साधोनात, एक आवेगोत, एक होइ ज़ा, एक होइ ज़ा : राष्ट्रपति
महात्मा गांधी को याद करते हुए राष्ट्रपति ने अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत बड़ी शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला संसद भवन पहुंचा तो पीएम मोदी ने उनकी अगुवाई की। साथ में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल की तरफ जा रहे हैं। कोरोना के चलते प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
40 घुड़सवारों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला संसद भवन पहुंच चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी। सांसद और पीएम मोेदी संसद भवन परिसर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल कई बार मिनी बजट दिया जा चुका है।