पेरिस से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में एक फ्रांसिसी यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फ्लाइट में सवार युवक पर आरोप है कि वह अंदर स्मोकिंग कर रहा था और कथित तौर पर अपनी सीट पर शौच कर दिया। इसकी शिकायत मिलने पर विस्तारा एयरलाइंस के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने 36 वर्षीय फ्रेंच युवक को मुंबई के सहार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने 30,000 रुपये की जमानत पर मुक्त कर दिया। पुलिस ने कोर्ट के सामने मामले में आरोप पत्र पेश किया है।
एयरपोर्ट पर उतरते ही क्रू मेंबर ने सिक्योरिटी को बुलाया
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक पेरिस से आई फ्लाइट करीब सवा नौ बजे मुंबई के छ्त्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी तो अराइवल गेट पर सिक्योरिटी असिस्टेंट को बुलाया गया। सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के मुताबिक फ्रेंच युवक ने गंदा काम किया और हवाई यात्रा के नियमों का उल्लंघन किया है।
विमान यात्रा में कई बार हो चुकी हैं अजीबोगरीब हरकतें
हवाई यात्रा के दौरान कई बार सवारी अनावश्यक गतिविधियां करते हैं और बेवजह कार्रवाई को मजबूर करते हैं। चीन में कुछ दिन पहले एक शख्स ने उड़ान भरने जा रही फ्लाइट के इंजन में सिक्के फेंक दिए। इसके कारण उड़ान में 4 घंटे की देरी हो गई। चाइना सदर्न एयरलाइंस फ्लाइट CZ8805 को सान्या से बीजिंग के लिए 6 मार्च की सुबह 10 बजे उड़ान भरनी थी। विमान को 2 बजकर 16 मिनट पर लैंड करना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
फ्लाइट में देरी इस वजह से हुई कि एक शख्स ने प्लेन के इंजन में सिक्के डाल दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स कुछ कर रहा है। फ्लाइट अटेंडेंट ने शख्स को रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछने पर पता चला कि उसने इंजन में सिक्के डाल दिए हैं। शख्स ने कहा कि उसने 3-5 सिक्के डाले हैं। ऐसा उसने गुड लक के लिए किया है। हालांकि, जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सिक्के ढूंढ निकाले। उन्होंने सिक्कों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
एयरलाइंस के कस्टमर सर्विस ने बयान जारी कर कहा, ‘एयरक्राफ्ट मैंटेनेंस स्टाफ ने व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किया और उसे पता चला कि उड़ान भरने से पहले कोई सुरक्षा समस्या नहीं थी।’ एयरलाइंस ने लोगों की ऐसी हरकतों को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा, “विमान में सिक्के फेंकने से विमानन सुरक्षा को खतरा होता है और इसके लिए अलग-अलग स्तर की सजा दी जाएगी।”