बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया वीडियो पर चुटकी ली है। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए करीब 10 मिनट का एक वीडियो पोस्‍ट किया था। जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी की आवाज को दबा रहे हैं। उन्‍होंने वीडियो में कहा, ” ”लोग मुझसे कहते हैं कि आप हर बात के लिए मोदी जी को जिम्‍मेदार ठहरा देते हैं, लेकिन मैं यह समझना चाहता हूं कि यह सब कौन करा रहा है। अगर इनकम टैक्‍स, सीबीआई, दिल्‍ली पुलिस एक साथ पीछे पड़े हैं तो इनके ऊपर काेई तो मास्‍टरमाइंड होगा, यह मास्‍टरमाइंड कौन है? क्‍या वह अमित शाह हैं, या मोदी जी हैं या फिर PMO। ये सब एक साथ हैं। मोदी जी के कहने पर अमित शाह यह सब करवा रहे हैं।” परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा कि अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो ‘POGO चैनल के लिए सही है।’ परेश रावल खुद को नरेंद्र मोदी का ‘चमचा’ कहते हैं, यह पहली बार नहीं है कि उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। रावल ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘केजरीवाल को नरेंद्र मोदी की अटेंशन चाहिए, वह उनकी बीमारी के लिए जरूरी है।’

केजरीवाल ने बुधवार शाम को 10 मिनट का वीडियो जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री उन्‍हें मरवा भी सकते हैं। उन्‍होंने अपने वीडियो में कहा, ”यह दमन किसी भी हद तक जा सकता है। ये कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मरवा सकते हैं, मुझे भी मरवा सकते हैं।’’ उन्‍होंने कहा, ”मोदी सरकार से हर तबका नाराज है। मोदी जी विरोधियों को खत्‍म करने में लगे हुए हैं। उन्‍होंने एक-एक करके सारी पार्टियों को कुचल दिया। इसी वजह से कांग्रेस की हिम्‍मत नहीं होती आवाज उठाने की। आम आदमी पार्टी पर भी सारी एजेंसियों को छोड़ दिया।”

READ ALSO: बिहार: नौकरी से निकालने पर DM ने खाया दलित महिला के हाथों का बना मिड डे मील, प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

परेश रावल के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने भी सहमति जताई। एक नजर कुछ रिएक्‍शंस पर:

https://twitter.com/homi_2/status/758280088228098048

READ ALSO: आम आदमी की आवाज दबा रहे नरेंद्र मोदी, मुझे मरवा भी सकते हैं: अरविंद केजरीवाल