Pankaj Chaudhary Net Worth: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। सात बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी को रविवार को यूपी बीजेपी अध्यक्ष घोषित किया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की।
पंकज चौधरी राजनीति के अनुभवी नेता माने जाते हैं। वह कुर्मी जाति से आते हैं और इस सामाजिक आधार के चलते पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से भी काफी अहम माने जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से लगातार सात बार जीत दर्ज की है।
पंकज चौधरी को संगठन और सरकार, दोनों स्तरों पर व्यापक अनुभव है। वह वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। राजनीति के साथ-साथ वह एक बड़े कारोबारी के रूप में भी पहचाने जाते हैं। उनकी कंपनी हरवंश राम भगवान दास बड़े पैमाने पर तेल कारोबार से जुड़ी हुई है।
अगर पंकज चौधरी की संपत्ति की बात करें, तो लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ 90 लाख 10 हजार 509 रुपये है। इसमें करीब 36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 5 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति शामिल है। हलफनामे में यह भी बताया गया है कि पंकज चौधरी के पास 57,825 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,04,815 रुपये कैश मौजूद है।
इसके अलावा पंकज चौधरी के पास अलग-अलग कंपनियों में करीब 28.13 लाख रुपये के शेयर और बॉन्ड हैं। साथ ही उन्होंने पोस्ट ऑफिस और एनएसएस में 26 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया है।
आभूषणों की बात करें तो पंकज चौधरी के पास करीब 120 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिनकी कीमत लगभग 8.40 लाख रुपये बताई गई है। वहीं उनकी पत्नी भाग्यश्री के पास 285 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत करीब 19.95 लाख रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- पंकज चौधरी के सामने पांच चुनौतियां
