Pandharpur (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए चुनाव हो चुके हैं। आज वोटों की गिनती भी हो चुकी है। इस चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर रही। इस सीट पर बीजेपी के समाधान महादेव औताडे ने 8,430 वोटों से जीत हासिल की है। हालांकि, कई जगहों पर गठबंधन के साथी आपस में ही भिड़ते नजर आए।

सोलापुर जिले के अंतर्गत आने वाली पंढरपुर विधानसभा में महाविकास अघाड़ी आपस में ही भिड़ रही है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर भरत भगीरथ दादा भलाके चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं, एनसीपी (शरद पवार गुट) से अनिल सुभाष सावंत मैदान में हैं। जबकि बीजेपी ने मौजूदा विधायक समाधान महादेव औताडे पर दांव लगाया है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

बीजेपी ने जीत की दर्ज

पंढरपुर सीट पर बीजेपी के समाधान महादेव औताडे ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 8,430 वोटों से जीत हासिल की है। समाधान महादेव औताडे ने कांग्रेस के भरत भगीरथ दादा भलाके को हराया है।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर

पंढरपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस सीट पर 14 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। यहां बीजेपी के समाधान महादेव औताडे सिर्फ 251 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के भरत भगीरथ दादा भलाके दूसरे स्थान पर हैं।

9वें राउंड के बाद 830 वोटों से बीजेपी को बढ़त

पंढरपुर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। नौ राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के समाधान महादेव औताडे 830 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के भरत भगीरथ दादा भलाके दूसरे स्थान पर हैं।

बीजेपी को बढ़त

पंढरपुर सीट पर बीजेपी के समाधान महादेव औताडे आगे चल रहे हैं। इस सीट पर छठे राउंड में महादेव औताडे 1,046 वोटों से चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के भरत भगीरथ दादा भलाके दूसरे स्थान पर हैं।

बीजेपी के समाधान महादेव औताडे आगे

पंढरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक समाधान महादेव औताडे पर ही दांव लगाया। पहले राउंड की काउंटिंग में  साधन महादेव अवतदे ने 374 वोटों से बढ़त हासिल की है। वहीं, कांग्रेस के भरत भगीरथ दादा भलाके दूसरे स्थान पर हैं।

तुकाराम भालके ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

पंढरपुर विधानसभा में एनसीपी का प्रभाव रहा है। साल 2019 और 2014 में यहां से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर भरत तुकाराम भालके चुनाव जीत रहे थे। हालांकि उन्होंने साल 2009 में भी इसी सीट से जीत दर्ज की थी। लेकिन तुकाराम भालके के निधन हो जाने के बाद इस सीट पर 2021 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के साधन महादेव अवतदे ने बाजी मारी।

पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2021

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भगीरथ भालके पंढरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक तुकाराम भालके के बेटे हैं। कांग्रेस तुकाराम के नाम पर भगीरथ का सहानुभूति दिखाना चाहती है। साल 2021 में हुए पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव में तुकाराम के बेटे भगीरथ को एनसीपी ने चुनाव में उतारा था। उनको 1,05,717 वोट मिले थे। जबकि बीजेपी के समाधान महादेव 1,09,450 वोट पाकर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

पार्टीउम्मीदवारवोटजीते / हारे
बीजेपीसमाधान महादेव औताडे1,09,450जीते
कांग्रेसभरत भगीरथ दादा भलाके1,05,717हारे