‘ये इश्क नहीं आसान इतना समझ लिजे…एक आग का दरिया है…और डूब कर जाना है…’
यह कहावत बिल्कुल ठीक बैठता है यहां… दरअसल, जाट लड़की से प्रेम करने तथा उसे घर से भगाकर ले जाने पर लड़के और उसके घरवालों की जान पर बन आई है। खाप पंचायत ने फरमान जारी कर दिया है कि लड़के की दो बहनों के साथ बलात्कार कर उन्हें बिना कपड़ो के ही घुमाया जाना चाहिए।
ख़बर है कि खाप पंचायत और उत्तर प्रदेश पुलिस के खौफ में जी रहा बागपत का यह परिवार अपना घर छोड़कर इधर-उधर भटक रहा है।
हालांकि, लड़के की बहन की फरियाद पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और पुलिस महानिदेशक, बागपत के एसपी तथा दिल्ली पुलिस समेत अन्य को नोटिस जारी किया है।
