Pakistan Ranger In BSF Custody: राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया गया है, बीएसएफ ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के श्रीगंगानर में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तब बीएसएफ ने उसे रोक और अपनी हिरासत में ले लिया। अब किस मकसद के साथ वो सीमा पार कर रहा था,अभी साफ नहीं है।

सीमा पर सुरक्षा कड़ी, पाक की मुश्किल

इस समय पहलगाम हमले के बाद से तनाव का माहौल है, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान की हर गतिविधि पर पैनी नजर है, सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस सुरक्षा की वजह से ही शनिवार रात को पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा जा सका, अब उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। वैसे बड़ी बात यह है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भी एक बीएसएफ जवान को पकड़ा था।

पहलगाम की LIVE UPDATES

BSF जवान को पाक ने पकड़ा

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू वर्दी में थे और उनके पास उनका सर्विस राइफल भी थी। बुधवार को वह कथित तौर पर अनजाने में सीमा पार कर गए थे। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे। वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए। उन्हें तुरंत पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने गुरुवार रात को पुष्टि की कि साहू की रिहाई को लेकर बातचीत करने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों ने ‘फ्लैग मीटिंग’ की, लेकिन परिवार को इस बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली। अभी के लिए भारत की तरफ से लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा रहा है, पूरी कोशिश है कि बीएसएफ जवान को सुरक्षित वापस लाया जाए।

जनसत्ता पर देखिए पहलगाम की विशेष कवरेज