पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कुछ वीडियो ट्वीट किए। उन्होंने इनके जरिए दावा किया कि भारत में मुस्लिमों के साथ हिंसा हो रही है। पीएम खान का यह दावा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और यूपी पुलिस ने उनके ट्वीट पर जवाब दिया तो उन्हों यू टर्न लेते हुए अपने सभी ट्वीट डिलीट करने पड़े।
दरअसल इमरान खान ने जो फोटो और वीडियो शेयर किए वह बांग्लादेश हिंसा के थे। इन फोटो में पुलिस मुस्लिमों पर कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। इमरान खान के ट्वीट की जब यूपी पुलिस ने तहकीकात की तो पाया कि इनका भारत के साथ कोई संबंध नहीं है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यूपी पुलिस ने कहा ‘साल 2013 में बांग्लादेश पुलिस और धार्मिक कट्टरपंथियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, यह फोटो और वीडियो उसी के हैं।’
दरअसल वीडियो फोटो में एक जगह पुलिस की वर्दी और ढाल पर आरएबी (RAB) लिखा हुआ दिख रहा है। आरएबी का मतलब रैपिड एक्शन बटालियन बांग्लादेश होता है, जो पुलिस का ही एक विंग है। बहरहाल इमरान खान ने भारत को बदनाम करने के लिए एक बार फिर नयां पैंतरा अपनाया लेकिन इस बार भी वह मात खा गए।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से ऐसे फर्जी वीडियो और फोटो शेयर किए गए हों। इससे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी पाकिस्तानी सेना की तरफ से ऐसे फर्जी फोटो शेयर किए गए थे जिस पर भारत ने तुरंत पाकिस्तान की पोल खोल दी थी।
तब भी पाकिस्तानी सेना के ट्विटर हैंडल पर फोटो को डिलीट किया गया था। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल से भी कई फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनकी वास्तविकता पर संदेह है।