पाकिस्तान का एक हवाई जहाज सोमवार को भारत की सीमा में घुस आया ऐसा माना जा रहा है। बीएसएफ द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी विमान जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में दिखाई दिया लेकिन कुछ ही मिनटों में वह वापस अपनी साइड की ओर लौट गया। अंतराराष्ट्रीय सीमा (IB) की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ ने प्लेन को देखा। उन्होंने बताया कि प्लेन बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। पाकिस्तानी हवाई जहाज के भारतीय सीमा में देखे जाने के बाद से भारतीय खुफिया एंजेसियां सतर्क हो गई है। हालांकि एयरफोर्स के राडर द्वारा ऐसे किसी भी सिग्नल को नहीं पकड़ने की बात भी सामने आ रही है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि 6 विंग वाला सिल्वर रंग का एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट बॉर्डर पोस्ट के पास भारतीय वायु सीमा में दिखा। एयरक्राफ्ट को करीब 1.10 बजे देखा गया। तुरंत ही विमान वापस चला गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक रिपोर्ट दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय को भेज दी गई है। हालांकि भारतीय वायुसेना की ओर से कहा गया है कि उसके रडार ने ऐसे किसी भी सिग्नल को नहीं पकड़ा है। यह पाकिस्तान की ओर से सीमा उल्लंघन का मामला है।

बताया जा रहा है कि विमान को इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब उड़ते हुए देखा गया है। इस बारे में रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। साथ ही इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि विमान रास्ता भटक गया हो। हालांकि भारतीय एजेंसियों इस मामले की जांच कर रही है।