भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच बॉर्डर से एक और बड़ा अपडेट है। बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए पाकिस्तानी युवक के नाम मोहम्मद अजमल (25 साल) है, वह गुजरांवाला का रहने वाला है। 3-4 मई की दरमियानी रात वह जैसे ही भारत की सीमा में दाखिल हुआ, बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। मोहम्मद अजमल नाम का यह युवक फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में है। उसे दो दिन की रिमांड में बेजा गया है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ ने इस पाकिस्तानी व्यक्ति को भारत – पाकिस्तान सीमा पर मौजूद ठाकरपुर गांव से पकड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद अजमल हुसैन को बीएसएफ ने रुटीन पेट्रोल के दौरान पकड़ा, उसके पास से पाकिस्तानी आईडी कार्ड बरामद हुआ है। बीएसएफ कर्मियों ने जब उससे सवाल किए तो उसने बताया कि वह गलती से बॉर्डर के इस पार आ गया है। मोहम्मद अजमल के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
BSF सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “गुरदासपुर के ठाकरपुर गांव के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के बाद बीएसएफ कर्मियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह अनजाने में सीमा पार कर गया था और उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।”
पंजाब पुलिस को सौंपा गया पाकिस्तानी युवक
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी युवक को पुलिस के सौंप दिया है। पंजाब पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी और पता लगाएगी कि क्या यह युवक किसी संभावित साजिश का हिस्सा तो नहीं है। यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि किन परिस्थितियों में वह सीमा पार कर गया।
India Pakistan Tension News LIVE । Aaj ki Taaja Khabar LIVE
आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के नागरिक, जब अंजाने में बॉर्डर क्रॉस कर जाते हैं तो उन्हें एक-दो दिनों में लौटा दिया जाता है। हालांकि मौजूदा समय में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव है। इसी वजह से पाकिस्तान ने बीएसएफ के एक जवान को अभी तक नहीं लौटाया है। भारत ने भी दो दिन पहले एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है।