सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरदासपुर जिले के ठाकुरपुर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को क्रॉस करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में घुस आया था और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। बीएसएफ ने आगे की जांच के लिए पकड़े गए व्यक्ति को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पंजाब पुलिस जांच में जुटी है।

कौन है यह शख्स?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स की पहचान मुहम्मद अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। वह डढ़वाल डाकघर, कोट नैना, शकरगढ़, जिला नरोवाल, पाकिस्तान का रहने वाला है। उसे बीएसएफ़ के जवानों ने तब गिरफ्तार किया जब वह बॉर्डर को क्रॉस कर रहा था। जांच में उसके पास कुछ भी आपत्तीजनक नहीं मिला है। उसके पास कुछ पाकिस्तानी करेंसी और पहचान पत्र बरामद हुआ है। उसे पूछताछ के बाद दोरांगला पुलिस को सौंप दिया गया है।