टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दुनिया भर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेशों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम के नाम का एक ट्वीट वायरल होने लगा। ऐसा कहा जा रहा था इस ट्वीट में अरशद ने नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बताते हुए जीत की बधाई दी थी लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया गया लेकिन अकाउंट की जांच करने पर ट्विटंर अकाउंट ही फेक पाया गया।
सोशल मीडिया पर अरशद नदीम के नाम का जो ट्वीट वायरल हो रहा था। उसमें नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श बताते हुए जीत की शुभकामनाएं दी थी। वायरल हो रहे इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट के अनुसार इसे 27 सौ से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया और 13 हजार से लोगों ने लाइक किया था। जिस खाते से यह ट्वीट किया गया, वह वेरिफाइड भी नहीं है और फॉलोअर्स की संख्या 4800 के करीब है।
कई फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने भी अपनी पड़ताल में पाया कि जिस खाते से अरशद नदीम बनकर ट्वीट किया गया वह फर्जी है। फैक्ट चेक वेबसाइट बूम लाइव ने पाया कि इस अकाउंट के जरिए पहले भी फर्जी खिलाड़ी बनकर ट्वीट किए जा चुके हैं। उनका दावा है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर सईद अनवर के नाम से भी ट्वीट किए जा चुके हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के जैवलीन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा के साथ अरशद नदीम भी खेल रहे थे। वह इस मुकाबले में पांचवें पायदान पर रहे थे।

बतौर एथलीट, अरशद नदीम भारतीय गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा के साथ पहले भी खेल चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले अरशद ने नीरज के साथ एशियन गेम्स 2018 की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए इसे खूबसूरत लम्हा करार दिया था। बताते चलें कि नीरज ने 2018 के एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था, जबकि अरशद को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने शनिवार 7 अगस्त 2021 को इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी यह जीत कई मायनों में अहम है। भारत ने एथलेटिक्स में लंबे इंतजार के बाद यह मुकाम हासिल किया है। नीरज ने जैवलीन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 87.58 दूरी तर भाला फेंक कर इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया।