पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आज जम्मू में भारत-पाक सीमा और पुंछ जिले में अग्रिम चौकी पर तीन बार गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे अग्रिम इलाकों में सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर गोलीबारी की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास तैनात बीएसएफ कांस्टेबल ए. के. राभा घायल हो गए। उन्होंने बताया, ‘‘सुबह साढ़े 11 बजे तक जारी रही गोलीबारी का बीएसएफ बलों ने तत्काल जवाब दिया।’’ उन्होंने यह भी बताया कि गोलीबारी अभी बंद हो गई है और घायल जवान को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पातल में भर्ती कर दिया गया है।

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तानी बलों ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास इसकी अग्रिम चौकियों पर रात 12 बजकर पांच मिनट पर स्वचालित हथियारों और रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) से गोलीबारी की। सीमा रेखा पर पहरा दे रहे बलों ने इसके जवाब में कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी रात साढ़े 12 बजे तक जारी रही, हालांकि सीमा पार से हुई गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई जख्मी हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे पाकिस्तानी बलों ने फिर से स्वचालिक हथियारों और आरपीजी से हमला किया। लेकिन इस तरफ से फिर से इसका जवाब नहीं दिया गया, बहरहाल काफी चौकसी बरती जा रही है।