पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार और सोशलाइट मेहर तरार सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। एक वक्त उनकी दोस्ती के चर्चे भारतीय राजनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर के साथ भी रहे थे। हाल ही में मेहर तरार ने ट्विटर पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट लिखी। पोस्ट में लिखा गया था,’ये वक्त भी गुज़र जाएगा। इंशाअल्लाह।’, लेकिन मेहर तरार की इस पोस्ट को कुछ लोगों ने उनके भारतीय दोस्त शशि थरूर के नाम से जोड़कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उनकी इस पोस्ट पर ऐसे कॉमेंट्स की बाढ़ सी आने लगी।
मेहर तरार के इस पोस्ट के बाद से लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर ने लिखा कि वक्त जरूर गुजरेगा, लेकिन इतनी आसानी से नहीं। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मि. थरूर का वक्त गुजरेगा जरूर, लेकिन जेल में। इस बार धाराएं बहुत मजबूत लगाई गई हैं।
Yeh waqt bhi guzar jaye ga.
InshaAllah— Mehr Tarar (@MehrTarar) May 14, 2018
बता दें कि शशि थरूर की पत्नी मशहूर सोशलाइट सुनंदा पुष्कर की मौत रहस्यमयी हालातों में हो गई थी। सुनंदा की लाश दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में 17 जनवरी 2014 को पाई गई थी। दिल्ली पुलिस उनकी मौत के मामले में जांच कर रही थी। हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल की है।
Aapki umr guzar jaayegi unki yaad me aur wo tihaar se chilla rahe honge
— Dev (@devthetaurus) May 15, 2018
दर्द छलक ही उठा आखिर,,,,,
— AMBRISH KUMAR (@A_M_B_R_I_S_H) May 15, 2018
Aap ise Pakistan le hi jaiye is baar jab aquit ho jaye. Pata nai Modi ne dubara phasa liya toh..
— R Devendra Kr (@UCantKillMeLife) May 15, 2018
Ye waqt ab lamba chalega. According to Indian Penal Code (IPC) 498 A & 306, @ShashiTharoor can get upto 10 Years in Jail. You won’t be able to meet him secretly in Dubai anymore. Anyway, a pole on what options you have in the mean time. Should you:
— Puṣyamitra Śuṅga (@11_jinping) May 15, 2018
Bahut tagda case bana hai . Itni aasani se nahi guzrega.
— Amit Bajpai (@BeingAmitBajpai) May 15, 2018
Mehr Tarar you made shashi tharoor taar-taar. Lekin “tiger abhi jinda he”
— sanjay jat (@Jat2007Jat) May 15, 2018
इस चार्जशीट में राज्यसभा सांसद शशि थरूर पर पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। थरूर ने अपने बयान में चार्जशीट में लगाए गए आरोपों को बकवास करार दिया है। आत्महत्या से कुछ दिनों पहले सुनंदा पुष्कर ने मेहर तरार पर थरूर के साथ संबंधों का आरोप लगाया था। उन्होंने इस पूरे मामले में ट्विटर पर कई लंबी पोस्ट भी लिखी थीं। हालांकि थरूर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इनका खंडन किया था।

