पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले जुल्म रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अल्पसंख्यकों के जबरन धर्मांतरण का मामला वहां एक गंभीर समस्या बन चुका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस पर नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं है। ताजा मामला पाकिस्तान के ननकाना साहिब इलाके से जुड़ा है, जहां एक सिख लड़की को अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता को परिजनों ने एक वीडियो शूट कर पूरी आपबीती बतायी है और पीएम इमरान खान से मदद मांगी है। पीड़िता के परिजनों ने मदद ना मिलने पर सामूहिक खुदकुशी करने की भी धमकी दी है।

इस घटना के खिलाफ पाकिस्तान के सिख समुदाय में काफी नाराजगी है। रादेश सिंह टोनी नामक सोशल मीडिया यूजर के अकाउंट से भी एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि एक और सिख युवती, जो कि ननकाना साहिब के रहने वाले भगवान सिंह की बेटी है, उसे आधी रात को अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल करा दिया गया है। यूजर ने लिखा कि गुरु नानक जी के 550वें जन्मदिवस पर हमारे समुदाय को यह सबसे अच्छा तोहफा मिला है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा है कि “पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक सिख युवती को अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया है। पीएम इमरान खान इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें।” कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद से भी इस मामले को पाकिस्तान के सामने उठाने की मांग की है।

इसके अलावा अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर दुख जताया और पाकिस्तान सरकार से इस मामले में दखल देने की अपील की। अब खबर आयी है कि पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा कर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल कराने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। बीते दिनों ही एक हिंदू लड़की को भी इसी तरह अगवा कर उसे जबरन इस्लाम कबूल करा दिया गया था।