भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब कुछ इस अंदाज़ में दिया। जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की पाकिस्तान की मांग को भारत ने सिरे से खारिज करते हुए पाक को तीखे शब्दों में हमला बोल दिया है।
भारत ने साफ कहा है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और इसके नागरिकों ने लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राज्य सरकार को चुना है।
वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मानें तो पाकिस्तान को यह मालूम होना चाहिए कि यह मंच ‘इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन’ का है जहां पर 2030 के विकास एजेंडे पर चर्चा की जा रही है।
उन्होंने चौथे विश्व स्पीकर सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा बुधवार को जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने को सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की इस मुद्दे पर टिप्पणी पूरी तरह से अप्रासंगिक है।