Pakistan Punjab CM Maryam Nawaz Health: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ़ की सेहत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं मुल्क में चल रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि उन्हें गले का कैंसर है। मरियम नवाज पिछले सप्ताह अपने इलाज के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं। जहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हैं। मरियम नवाज़ शरीफ़ के पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी स्विट्जरलैंड में ही हैं।

पहले यह कहा जा रहा था कि मरियम औरंगज़ेब 12 नवंबर तक वापस लौट आएंगी लेकिन अब उनकी वतन वापसी में कुछ दिन लग सकते हैं।

स्विट्जरलैंड जाने से पहले मरियम नवाज़ शरीफ़ को लाहौर में स्थित शरीफ मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती किया गया था। बीते साल उनकी गले की सर्जरी भी हुई थी। मरियम की सेहत को लेकर चिंता इसलिए बढ़ रही है क्योंकि उनकी मां कुलसुम नवाज की साल 2018 में गले के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी।

कौन हैं मरियम नवाज़ शरीफ़?

मरियम नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं और पाकिस्तान में काफी चर्चित राजनेता भी हैं। सोशल मीडिया के जरिए भारत में भी उन्हें लोग जानते हैं। अपने पिता नवाज शरीफ के कई सालों से लंदन में होने के दौरान मरियम नवाज़ शरीफ़ ने ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अगुवाई की थी और चुनावों में भी पार्टी का नेतृत्व किया।

मरियम नवाज का जन्म 28 अक्टूबर, 1973 को लाहौर में हुआ था। वह नवाज शरीफ के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं। मरियम की पढ़ाई लाहौर के कॉन्वेंट आफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई है और इसके बाद उन्होंने बीकनहाउस स्कूल सिस्टम से आगे की पढ़ाई की है। मरियम नवाज़ शरीफ़ की शादी मोहम्मद सफदर अवान से हुई है। अवान एक राजनेता और कारोबारी हैं। इस दंपति के तीन तीन बच्चे हैं।

चुनाव में संभाली पार्टी की कमान

मरियम नवाज़ शरीफ़ ने 2008 और 2013 के पाकिस्तान के आम चुनाव में भी पार्टी के चुनाव अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी। वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2017 में जब उनका नाम पनामा पेपर मामले में सामने आया था तो पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया था। अदालत ने आदेश दिया था कि मरियम नवाज़ शरीफ़ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शामिल हैं हालांकि मरियम ने इस तरह के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया था और खुद को बेकसूर बताया था।

मरियम नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान में एक मजबूत और करिश्माई नेता के रूप में पहचाना जाता है।

दूसरी ओर, मरियम नवाज की विपक्ष कड़ी आलोचना भी कर रहा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब पंजाब के लाहौर, मुल्तान और आसपास के कई इलाके भयंकर धुंध और प्रदूषण से जूझ रहे हैं, ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री स्विट्जरलैंड चली गई हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि मरियम नवाज और उनके पिता जेनेवा की ताजी हवा का आनंद ले रहे हैं जबकि पंजाब के लोगों को सांस लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

खैबर पख्तूनख्वा के सूचना सलाहकार अली सैफ का कहना है कि एक ओर देश की हालत खराब है लेकिन नवाज परिवार के शाही खर्च नहीं खत्म हो रहे हैं। सैफ ने कहा कि कई बार सत्ता में रहने के बावजूद यह लोग एक ऐसा अस्पताल नहीं बना सके जहां खुद का इलाज करा सकें।

बताना होगा कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से पंजाब प्रांत के कई शहर भयंकर धुंध और प्रदूषण का सामना कर रहे हैं और लाहौर और मुल्तान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2000 के पार जा चुका है। पंजाब सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा था कि भारत से आने वाली हवाएं लाहौर में प्रदूषण बढ़ा रही हैं। पंजाब में बेहद खराब हालत को देखते हुए पार्कों, चिड़ियाघरों खेल के मैदानों के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था।