पठानकोट में हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से आई सयुंक्त जांच टीम को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एयरबेस में जाने की इजाजत नहीं दी है। रक्षामंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि जांच टीम को सिर्फ हमला के दौरान हुए मुठभेड़ वाली जगह पर जा सकती है, लेकिन एयरबेस की संवेदन जगहों पर जाने की इजाजत नहीं है।

twitt

खबर के मुताबिक पाक जांच दल पठानकोट हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की भागीदारी का अब तक खंडन नहीं किया है। एनआईए इस मामले की पहले से जांच कर रही है। पाकिस्तानी टीम को उन्हीं जगहों पर जाने की इजाजत दी गई, जहां मुठभेड़ हुई वे लोग जहां मुआयना करने जाएंगे उन हिस्सों की भी चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम को सभी गवाहों तक पहुंच मुहैया कराने के लिए भारत योजना बना रहा है। इसके बावजूद उन्हें एनएसजी या बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह , उनके दोस्त राजेश वर्मा, रसोइया मदन गोपाल और 17 अन्य घायल लोग गवाहों की लिस्ट में हैं।