पाक अधिकृत कश्मीर हालात कितने विस्फोटक हैं, इसे वहां की मंहगाई, बेरोजगारी और बिजली कटौती देखकर समझा जा सकता है। हालात इतने खराब चल रहे हैं कि पीओके के लोग लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब पीओके के लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पीओके के लोग ही पाक सरकार की पोल खोल रहे हैं।

असल में सोशल मीडिया पर ये वीडियो कश्मीरी एक्टिविस्ट शब्बीर चौधरी ने शेयर किया है। वीडियो में उनकी तरफ से पीओके में रह रहे लोगों की परेशानी के बारे में विस्तार से बताया गया है। खुद वो लोग भी मांग कर रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान से मुक्त करवा दिया जाए। अब बड़ी बात ये है कि मदद भी उनकी तरफ से सीधे-सीधे पीएम मोदी से मांगी जा रही है।

वैसे ये वीडियो भी उस समय सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि पीओके खुद ही कुछ समय में भारत में मिल जाएगा, बस इंतजा करने की जरूरत है। अब उनका वो बयान और अब वायरल हो रहा ये वीडियो जमीन पर कई तरह की अटकलों को जन्म दे गया है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इसी दिशा में कई बयान दे चुके हैं।

पाकिस्तान की बात करें तो वहां पर इस समय स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। कर्ज में डूब चुका ये देश इस समय रिकॉर्ड महंगाई झेल रहा है। बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है और महिलाओं पर अत्याचार भी काफी बढ़ा है। इस बीच आतंकवाद को दी जा रही पनाह ने भी पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने आइसोलेट कर दिया है।