राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: ने आज उस ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद याकूब नावेद को चार अगस्त सहित दो बार जम्मू लेकर आया था ।
चार अगस्त को जम्मू पहुंचने के एक दिन बाद नावेद और उसके एक साथी ने बीएसएफ की एक बस पर हमला किया था जिसमें अर्धसैनिक बल के दो जवान मारे गए थे ।
गिरफ्तार किए गए ड्राइवर की पहचान खुर्शीद अहमद उर्फ सूर्या के तौर पर हुई है । बताया जाता है कि वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और अवंतीपुरा का रहने वाला है।
एनआईए सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद नावेद और उसके साथी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन को रेकी के लिए 20 जुलाई को जम्मू लेकर आया था । इस दौरान दोनों आतंकवादियों ने बीएसएफ और भारतीय थलसेना के काफिले के आने-जाने के समय पर गौर किया था ।