जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनाने के नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाक की बेतुकी हरकतों का आलम यह है कि दो दिनों के भीतर उसने इन दोनों मुल्कों के बीच तीसरी परिवहन सेवा को सस्पेंड कर दिया है। पड़ोसी मुल्क ने पहले गुरुवार (आठ अगस्त, 2019) को समझौता एक्सप्रेस, फिर शुक्रवार (नौ अगस्त) दोपहर थार लिंक एक्सप्रेस और अब रात को दिल्ली-लाहौर बस सेवा सस्पेंड कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान के मंत्री मुराद सईद के हवाले से बताया कि उनके देश ने पाक-भारत बस सेवा सस्पेंड कर दी है। बता दें कि दिल्ली-लाहौर बस सेवा दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के काल में शुरू हुई थी, जिसे सदा-ए-सरहद के नाम से भी जाना जाता है।

दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली Sada-e-Sarhad बस सेवा 19 फरवरी 1999 में शुरू की गई थी। भारत के पीएम तब अटल बिहारी वाजपेयी थे, जबकि पाक के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ थे। इन दोनों ने मैत्रीपूर्ण रिश्तों की मिसाल पेश करते हुए इस बस सेवा को हरी झंडी दी थी।

[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

दिल्ली गेट के नजदीक बने अंबेडकर स्टेडियम के पीछे से बनकर चलने वाली यह बस कुरुक्षेत्र, अमृतसर, करतारपुर, सिरहिंद और वाघा रुकती है। भारत से यह बस हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है, जबकि पाक से दिल्ली के लिए इसे प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाया जाता है। बता दें कि इस बस सेवा का संचालन दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और पाकिस्तान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन संयुक्त तौर पर करता है।

वैसे, 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाक में तनातनी व तल्खी के बाद भी यह बस सेवा जारी रही थी। हालांकि,  2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद यह बस सेवा निलंबित कर दी गई थी, पर 2003 में इसे फिर से चालू कर दिया गया था।

समझौता एक्सप्रेस के बाद PAK ने थार एक्सप्रेस की सस्पेंडः पाकिस्तान ने घोषणा की कि वह थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द कर देगा, जो राजस्थान सीमा के मार्फत भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी और द्विपक्षीय संबंधों को कमतर करने का निर्णय किया था। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की और कहा कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी। यह जानकारी आधिकारिक एपीपी संवाद समिति ने दी।

एजेंसी ने रेल मंत्री के हवाले से कहा, ह्यह्यजब तक मैं रेल मंत्री हूं थार और समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द रहेंगी। थार एक्सप्रेस 18 फरवरी 2006 से जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से कराची के बीच हर शुक्रवार की रात को चलती है। उससे पहले, यह सेवा 41 वर्षों तक स्थगित रही थी।