पाकिस्तान में 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नई पार्टी भी चुनावों में हिस्सा लेने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज सईद ने एक राजनीतिक फ्रंट बनाया है जो 8 फरवरी के आम चुनावों के लिए पूरे पाकिस्तान में अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं। यह दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किया गया है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का संस्थापक हाफिज सईद प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के कुछ अन्य नेताओं के साथ दोषी ठहराए जाने के बाद 2019 से जेल में है।

हाफिज सईद की चुनावों में एंट्री

हाफिज सईद पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) के साथ हैं। इस पार्टी का कहना है कि यह एक राजनीतिक पार्टी है और इनका चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है। एक वीडियो संदेश में पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने कहा कि उनकी पार्टी मुल्क के कई प्रांतों से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने और पाकिस्तान को एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं।” वह NA-130 लाहौर से उम्मीदवार हैं, जहां से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो और पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं।

हाफिज सईद का बेटा भी मैदान में

हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद लाहौर के एनए-127 से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) हाफिज सईद के साथ संबंध से इनकार करती रही है। संपर्क करने पर सिंधु ने सईद के संगठन के साथ अपनी पार्टी के संबंध से इनकार किया।

उन्होंने सोमवार को दावा किया, ”पीएमएमएल को हाफिज सईद का कोई समर्थन नहीं है।” हालांकि इससे पहले हुए चुनाव में वह एक भी सीट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं, इससे पहले तमाम राजनीतिक दल अपने चहरों को आगे कर रहे हैं। हाफिज सईद अलग-अलग तरह से पाकिस्तान की राजनीति में सक्रियता दिखाता रहा है और इस बार भी हाफिज सईद को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं।