Indigo Flight News: बुधवार रात को आए आंधी-तूफान से काफी कुछ प्रभावित हुआ था, मेट्रो सेवाओं के साथ-साथ उड़ानों पर भी असर देखने को मिला। उसी वजह से इंडिगो की फ्लाइट जिसने श्रीनगर से उड़ान भरी थी, वो भयंकर टर्बुलेंस का शिकार हुई, खराब मौसम ने विमान को क्षतिग्रस्त तक कर दिया। अब उसी इंडिगो फ्लाइट को लेकर नई डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंडियो पायलट ने पाकिस्तानी एयरस्पेस में कुछ देर के लिए दाखिल होने की परमीशन मांगी थी।

लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बकायदा बात की गई थी, उन्हें इमजरेंसी स्थिति के बारे में भी बताया गया। लेकिन पाकिस्तान ने उस विमान को अपने एयर स्पेस में आने की इजाजत नहीं दी और 220 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई। अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब पाकिस्तान ने उस मुश्किल समय में मदद नहीं की, तब भारतीय वायुसेना ने ही यह सुनिश्चित किया कि इंडियो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो।

चीख-पुकार, विमान भी क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स ने ही रीयल टाइम असिस्टेंस देने का काम किया था, पायलट को लगातार इनपुट दिए गए और श्रीनगर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वैसे यहां पर समझने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने NOTAM इशू कर रखा है, ऐसे में भारतीय विमान को उनके एयरस्पेस में एंट्री नहीं मिल सकती।

वैसे इस घटना को लेकर 21 मई इंडिगो ने भी एक बयान जारी किया था। इंडियो ने कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 मिनट की आंधी और…