जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। उनके बलिदान होने की जानकारी सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है। कोर ने लिखा है, “5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार ने 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए। सेना उनके बलिदान को सलाम करती है। सेना पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर हो रहे हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा 6 मई की रात को पुंछ, तंगधार और एलओसी से सटे अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। ये गोलाबारी 7 मई को भी जारी रही।
महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा गया
पाकिस्तानी गोलाबारी से पुंछ के कई घरों को नुकसान पहुंचा, वहीं कुछ स्थानीय लोगों को घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस गोलाबारी में कई लोग घायल भी हुए। हालांकि बहुत से स्थानीय लोगों ने दृढ़ता दिखाई और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया। भारतीय सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन से पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर वाले आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में किया गया।
‘शाबाश…, जिसने भी इसके बारे में सोचा’, ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ
हैरान करने वाली बात ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद पाकिस्तान ने बुधवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा। पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी ने नागरिक इलाकों और ग्रामीणों में और दहशत पैदा कर दी है। रक्षा सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 6 और 7 मई को मनमाने तरीके से गोलीबारी की गई।
एक स्थानीय ने पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी को लेकर कहा कि हम इस स्थान को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। हम भारतीय सेना का समर्थन करेंगे। स्थानीय ने कहा कि आज भी पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन हो सकता है। उसने आगे कहा कि हमने घर की महिलाओं और बच्चों को यहां से सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है लेकिन परिवार के पुरुष कहीं नहीं जाएंगे वो यहीं रहेंगे। ये ऑपरेशन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब है। वहीं रक्षा सूत्रों ने बताया कि कल रात हुए पाकिस्तानी गोलाबारी में पुंछ में 15 लोगों की मौत हुई है और 43 लोग घायल हुए हैं।