IND-PAK Tension: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसको लेकर आज विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग हुई। कर्नल सोफिय कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पूरी डिटेल दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कल अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया और सिविलियन एयरक्राफ्ट को उड़ान भरने की इजाजत दी, जबकि उसने गुरुवार को भारतीय शहरों पर चुपके से तुर्की निर्मित ड्रोन दागे।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस बीफ्रिंग में कहा, ‘7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। यही नहीं बल्कि पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की। अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर- लेह से लेकर सरक्रीक तक 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल कर घुसपैठ का प्रयास किया।’

भारतीय सशस्त्र बलों ने ड्रोन मार गिराए

कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों से कई ड्रोन मार गिराए। बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य देश की वायुरक्षा प्रणालियों का परीक्षण और खुफिया जानकारी जुटाना था। ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक जांच में तुर्की के ड्रोन होने की पुष्टि हुई। इसके बाद रात में पाकिस्तान के सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की। उसे निष्क्रिय कर दिया गया।’

आज की ताजा खबर

भारत ने जवाबी कार्रवाई में बड़ा नुकसान पहुंचाया – कुरैशी

कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उड़ी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का इस्तेमाल कर नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी की। भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी बड़ा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार फिर से सामने आया जब 7 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे असफल और अकारण ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। वह ढाल की तरह इसका इस्तेमाल कर रहा है। उसे पता है कि भारत पर हमला करने से भारत की एयर डिफेंस तीव्र प्रतिक्रिया देगा।’

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या कहा?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने LoC पर भारी फायरिंग की। 7 मई 2025 को रात साढ़े आठ बजे मिसाइल और ड्रोन हमला किया और उस दौरान अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया। नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के लिए किया। पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट के दौरान हमारा एयरस्पेस नागरिक उड़ानों के लिए बंद है, लेकिन पाकिस्तान के इलाके में नागरिक उड़ान चल रही थी। भारतीय वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान सेवा की सुरक्षा तय की।’

ये उकसाने वाली कार्रवाई – विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि कल रात की पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियों से आपको अवगत करा दिया गया है। ये उकसाने वाली कार्रवाई थी, उन्होंने भारतीय शहरों और सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुछ मिलिट्री ठिकाने को टारगेट किया। भारतीय सैन्य इकाइयों ने इनका उत्तर दिया। पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया। उन्होंने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया। इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की बजाय , पाकिस्तान कह रहा है कि भारतीय आर्मी ऐसा कर रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों और आक्रमणों को मानने से इनकार कर रहा है और दुनिया को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।

राजस्थान के बॉर्डर जिलों में ब्लैक आउट के लिए रेड अलर्ट

क्राइस्ट स्कूल के पीछे गिरा गोला – विदेश सचिव

पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर स्कूलों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा। गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा दी और उनके माता-पिता घायल हो गए। पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कई स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने स्कूल के एक अंडर ग्राउंड हॉल में शरण ली। सौभाग्य से स्कूल बंद था, वरना और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। पाकिस्तान गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित एक पूजा स्थलों को निशाना बना रहा है और उन पर गोलाबारी कर रहा है। यह पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर है।’

करतारपुर साहिब कॉरिडोर अगले आदेश तक बंद

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आप हालात से वाकिफ हैं और लाइन ऑफ कंट्रोल के हालात से भी। करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सर्विस रद्द कर दी गई हैं। विदेश सचिव ने आगे कहा कि आईएमएफ को लेकर आज मीटिंग हो रही है। हम वहां पर अपनी बात रखेंगे। ये बोर्ड पर निर्भर है, वो क्या करते हैं। जहां तक भारत के जवाब की बात है, जो आज सुबह गतिविधियां हुई। भारत ने जिम्मेदारी से उसका जवाब दिया। ‘देश का स्वाभिमान और मनोबल हाई’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत