पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात 9 बज कर 25 मिनट पर भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी और यह सिलसिला रात 11 बज कर करीब 45 मिनट तक चला।
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से हुई अकारण गोलीबारी का हमारी सेना ने करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक भारतीय पक्ष में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी। इस महीनें सीमापार से गोलीबारी की घटनाएं अचानक बढ़ गयी हैं।
पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से 15 जुलाई को जम्मू जिले में गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गए जिससे एक महिला की मौत हो गयी थी और बीएसएफ के दो जवानों समेत छह लोग घायल हो गए थे।
नौ जुलाई को पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर में अग्रणी सीमा चौकियों पर गोलीबारी की थी जिससे बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। पांच जुलाई को कश्मीर घाटी के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान मारा गया था।