Pahalgam Terror Attack News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एलओसी पर उसकी सेना ने गोलीबारी की है। लेकिन उस गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस घटना की पुष्टि इंडियन आर्मी के ऑफिसर्स ने कर दी है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है, अब तो वो गीदड़ भभकी तक दे रहा है। गुरुवार को ही उसने कह दिया था कि अगर पानी रोका जाएगा तो इसे जंग की शुरुआत कहा जाएगा।

अब इस बीच एलओसी पर पाकिस्तान सेना की तरफ से यह फायरिंग हुई है। इस फायरिंग के बारे में भारतीय सेना ने एक जारी बयान में कहा कि एलओसी के कुछ क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की तरफ से गोलीबारी हुई है। भारतीय सेना ने भी उचित जवाब दिया है, कोई नुकसान नहीं हुआ है, अभी और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश हो रही है। अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत, पाकिस्तान पर लगातार कड़े एक्शन ले रहा है। पहलगाम हमले के बाद से ही मोदी सरकार ने कूटनीति से लेकर आर्थिक तरीके से पड़ोसी मुल्क को चोट पहुंचाई है।

  1. सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
  2. अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
  3. पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
  4. पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
  5. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।

वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आतंकियों को कड़ी चेतावनी दे दी है, साफ कहा है कि कल्पना से भी बड़ी सजा मिलने वाली है। बिहार की धरती से पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी, हर आतंकी को खोजकर सजा दी जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने जोर देकर बोला कि यह हमला सिर्फ उन पर्यटकों पर नहीं था, भारत की आत्मा को चोट पहुंची है। हम आतंकी की बची हुई जमीन भी मिटा देंगे। आतंकियों को पहचानकर मारा जाएगा। बड़ी बात यह रही कि पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भी अपनी बात रखी, उन्होंने इस तरह पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया- भारत झुकने नहीं वाला है, भारत आतंकवाद पर कड़ा रुख रखने वाला है।

ये भी पढ़ेंक्या है शिमला समझौता