भारतीय सेना ने सोमवार (29 अक्टूबर, 18) को पाकिस्तान में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) स्थित एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वॉर्टर को निशाना बनाते हुए जवाबी हमला किया। पाकिस्तानी सेना का प्रशासनिक मुख्यालय पुंछ के पास बनी एलओसी के नजदीक था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना से जुड़ी दो तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप भी जारी की है।

एरियल शॉट व्यू वाले इन फोटो व वीडियो में पाक में निशाना बनाया गया ठिकाना साफ नजर आ रहा था। धमाके के बाद के बाद वहां से धुआं भी उठता नजर आ रहा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 23 अक्टूबर को पुंछ और झल्लास में मोर्टार से हमला किया था, जिसके जवाब में यह कार्रवाई भारत की ओर से आज की गई।

23 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के कैंप पर हमला बोला गया था। हालांकि, उस धमाके में मानव क्षति नहीं हुई थी। लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने इस बारे में बताया- सीजफायर उल्लंघन में पाकिस्तान के बेड़ों ने रॉकेट प्रॉपेल्ड ग्रेनेड और हल्फे-फुल्के हथियारों का इस्तेमाल किया। पुंछ के बैरल टाइप स्टोर शेल्टर पर पूरे एक राउंड से हमला किया गया था, जिससे वहां भीषण आग लग गई थी।

अक्टूबर की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को साफ निर्देश दिया गया है कि वह अपनी तरह से पहले फायरिंग न करें। लेकिन अगर उन्हें उकसाया जाएगा, तो वे जवाब में गोलियां बरसाएंगे। उन्होंने सुरक्षाबलों को जारी किए निर्देश में कहा था- वह (पाक) हमारा पड़ोसी मुल्क है, लिहाजा आप लोग पहले गोली न चलाएं। लेकिन अगर उधर से गोलीबारी होती है, तो जवाब देने के लिए गोलियां न गिनें।

देखें, घटना से संबंधित VIDEO क्लिप-