India-Pakistan Conflict News: ऑपरेशन सिंदूर के लगभग चार महीने बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया। इशाक डार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्धविराम का प्रस्ताव अमेरिका माध्यम से आया था लेकिन भारत सहमत नहीं हुआ था।

दरअसल, विदेश मंत्री इशाक डार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए सहमत नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के बारे में पूछा तो रुबियो ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत हमेशा से कहता रहा है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

आज की बड़ी खबरें

रूबियों ने की थी मध्यस्थता की बात

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से बातचीत के लिए कई बार पहल की है। उन्होंने दावा किया कि 10 मई को सुबह 8:17 बजे अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने उन्हें बताया था कि बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान के बीच एक स्वतंत्र स्थान पर वार्ता होगी लेकिन बाद में 25 जुलाई को जब उनकी वाशिंगटन में रुबियो से मुलाकात हुई, तो उन्होंने अहम जवाब दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘अब अपोलो टायर्स पर फर्राटा भरेगी BCCI की गाड़ी’, भारतीय टीम को मिला स्पॉन्सर

इशाक डार ने कहा है कि रूबिया ने उनसे कहा था कि भारत ने इसे केवल द्विपक्षीय मामला बताते हुए तीसरे पक्ष की किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया।

भारत ने इनकार कर दिया

इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान को तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भारत हमेशा से कहता रहा है कि यह द्विपक्षीय मामला है। डार ने कहा कि जब सीज़फायर का प्रस्ताव रुबियो के जरिए आया था तो हमें भरोसा दिया गया था कि भारत से बातचीत होगी, लेकिन बाद में कहा गया कि भारत ने इनकार कर दिया।

इशाक डार ने कहा है कि हम किसी चीज की भीख नहीं मांग रहे हैं। अगर कोई देश बातचीत चाहता है, तो हमें खुशी होगी, हम स्वागत करते हैं। हम एक शांतिप्रिय देश हैं। हमारा मानना ​​है कि बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है, लेकिन जाहिर है कि बातचीत के लिए दो लोगों की इच्छा की जरूरत होती है, इसलिए जब तक भारत बातचीत नहीं करना चाहता, तब तक ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात हाई कोर्ट ने यूसुफ पठान को घोषित किया अतिक्रमणकारी, कहा- मशहूर हस्तियां कानून से ऊपर नहीं