पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद से पूरा देश गुस्से में है। वहीं इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि पहलगाम के एक जिपलाइन ऑपरेटर को एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। समाचार चैनल न्यूज 18 ने जिपलाइन ऑपरेटर को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी है।

चश्मदीद ने की थी जिपलाइन ऑपरेटर की शिकायत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पर्यटक जिपलाइन की सवारी कर रहा है। चश्मदीद पर्यटक ऋषि भट्ट ने दावा किया कि जिपलाइन ऑपरेटर ने कथित तौर पर इस्लामी नारा लगाया और उन्हें जिपलाइन पर आगे भेजा। माना जा रहा है कि ऋषि भट्ट की शिकायत पर जिपलाइन ऑपरेटर को हिरासत में लिया गया।

ऋषि भट्ट ने बताया कि आतंकी हमले को लेकर उन्हें कुछ नहीं पता था। उन्होंने अचानक फायरिंग की आवाज सुनी। ऋषि भट्ट ने कहा कि मैंने देखा की चार से पांच आतंकी धर्म पूछ कर लोगों को गोली मार रहे थे। मैं जब जिपलाइन पर था तो पहले ऑपरेटर नॉर्मल बिहेवियर कर रहा था लेकिन जैसे ही उसने फायरिंग की आवाज सुनी तो वह अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगा।

Pahalgam: ‘मौका मिले तो बंदूक लेकर जाऊं और गोलियों से भून दूं…’, पहलगाम हमले पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में पर्यटक ऋषि भट्ट बैसरन घास के मैदान पर अपनी ज़िपलाइन राइड को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि नीचे अफरा-तफरी मची हुई है। फुटेज में कुछ पर्यटकों को जमीन पर बेतहाशा भागते हुए देखा जा सकता है, जो जाहिर तौर पर गोलीबारी से बच रहे हैं। काफी ऊंचाई पर लटके भट्ट को हमले के बारे में पता नहीं था, जबकि बैकग्राउंड गोलियों की आवाजें गूंज रही थीं।

53 सेकंड की क्लिप की शुरुआत जिपलाइन ऑपरेटर द्वारा ऋषि भट्ट को राइड पर चढ़ाने से पहले ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाने से होती है। शुरुआत में, दृश्य शांत दिखाई देता है, लेकिन कुछ ही देर बाद, लोग दहशत में तितर-बितर होते दिखाई देते हैं। हमले के समय 100 से अधिक पर्यटक घास के मैदान में मौजूद थे और एक को भागने की कोशिश करते हुए गिरते हुए देखा गया।