Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पहली बार गोली चलने के बाद एक स्थानीय शख्स एक घंटे से ज्यादा वक्त तक पेड़ पर छिपा हुआ था। उससे पुलिस आतंकियों के बारे में अहम सुराग हासिल करने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया कि उसे एनआईए की टीम घटनास्थल पर ले जाकर सीन को रिक्रिएट कर रही है।

पुलिस उसके मोबाइल फोन से भी सबूत इकट्ठा कर रही है। उसने पूरी घटना को दूर से देखा था। सूत्रों ने यह भी बताया कि हमले के दिन बैसरन घाटी के मैदान के अंदर कम से कम 400 लोग मौजूद थे। हालांकि उस दिन पार्क के टिकट काउंटर पर बेचे गए टिकटों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार हमले के दौरान यह संख्या 400 थी। इसमें टिकटों की बिक्री करीब 1,000 थी।

मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी

एक सूत्र ने बताया, ‘स्थानीय लोगों के दखल के बिना मरने वाले लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी।’ चश्मदीदों ने जांच एजेंसी को बताया कि कम से कम तीन लोग पार्क के चारो ओर लगी चेन लिंक बाड़ को पार करके इस एरिया में घुसे और गोलीबारी करते हुए आगे बढ़ने लगे। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की वजह से पार्क का गेट खुला रह गया और बाहर खड़े स्थानीय टट्टूवालों ने टूरिस्टों को सेफ जगह पर पहुंचाया। पता चला है कि इसके बाद आतंकी घास के मैदान से लगे जंगल की ओर भाग गए और फिर से बाड़ को पार कर गए।

2018 में स्टूडेंट वीजा पर पाकिस्तान गया था ‘पहलगाम का गुनहगार’ आदिल हुसैन

क्या बैसरन में सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे?

22 अप्रैल को बैसरन में कुछ टूरिस्टों को बचाने में मदद करने वाले नजाकत अहमद शाह सहित प्रत्यक्षदर्शियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में घास के मैदान में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी नहीं देखी है। उन्होंने कहा, ‘मैं सालों से पार्क जा रहा हूं और वहां वर्दी में किसी को नहीं देखा।’ पहलगाम के अन्य स्थानीय लोगों ने भी यही बात दोहराई। उन्होंने कहा कि पहलगाम के ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं, लेकिन बैसरन घाटी में ऐसा देखने को नहीं मिला। पहलगाम बाजार से कम से कम छह किलोमीटर दूर बैसरन तक पैदल या टट्टू पर पहुंचा जा सकता है। यह पहलगाम के ऊपरी इलाकों में मौजूद एक सुदूर अल्पाइन झील, तुलियन झील तक 11 किलोमीटर की चढ़ाई के रास्ते में भी है। पहलगाम अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग