पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन जारी है। आतंकी और उनके ठिकानों को सुरक्षाबलों नेस्तनाबूत कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय सेना ने मुस्ताकाबाद माछिल सेक्टर में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।

आतंकी ठिकानों को सुरक्षाबलों कर रहे नेस्तनाबूत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, “विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कैंप माछिल और भारतीय सेना की 12 सिखली इकाई ने मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के सेदोरी नाला के वन्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगाया गया और उसे ध्वस्त कर दिया गया। घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसमें 5 एके-47 राइफलें, 8 एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, एके-47 गोला-बारूद के 660 राउंड, एक पिस्तौल राउंड और एम4 गोला-बारूद के 50 राउंड शामिल हैं।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद TRF ने इसकी जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब वह पलट गया है। भारत के एक्शन से आतंकी संगठनों में डर है और अब ये साफ दिख रहा है। बता दें कि TRF लश्कर का ही गुट है और सबसे पहले लश्कर ने ही घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था। इसके बाद अब TRF ने भी हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

रेलवे ने अचानक बढ़ाई कश्मीर लिंक लाइन की सुरक्षा, सुरंगों और पुलों का भी हुआ निरीक्षण; क्या है संकेत?

TRF ने अपने एक पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में हमले के तुरंत बाद हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म से झूठा मैसेज पोस्ट किया गया था। जांच के बाद पता चला कि यह साइबर अटैक की वजह से पोस्ट किया गया था। हम पता लगाने के लिए पूरी जांच कर रहे हैं।”

26 लोगों की हुई मौत

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगों को गोली मारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई पीड़ितों ने बताया है कि धर्म पूछ कर आतंकियों ने गोली मारी है कई पीड़ितों ने बताया कि उनसे उनका धर्म पूछा गया और उसके बाद उनके करीबियों को गोली मारी गई।