Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसे में पाकिस्तानी नागरिक बड़ी संख्या में अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं ताकि वे अपने देश लौट सकें। एक महिला वाजिदा खान ने कहा कि मेरा पासपोर्ट इंडियन है और मेरे पाकिस्तानी हैं। भारतीय पासपोर्ट होने के कारण मैं अपने बच्चों के साथ नहीं जा पा रही हूं।

समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में वाजिदा खान ने कहा, ‘मैं इंडियन हूं और मेरी शादी पाकिस्तान में 10 साल पहले हुई है। मेरे दोनों बच्चे इंडिया में पैदा हुए थे। इनके पास में ग्रीन पासपोर्ट है। अभी से दो महीने पहले फरवरी के महीने में मैं यहां पर घूमने के लिए आई थी। अब भारत अल्टीमेटम दे दिया है। मेरा पासपोर्ट इंडियन है और मेरे बच्चे पाकिस्तानी है तो अब मुझे यहां से निकलना है। मैं कैसे निकलूंगी। मैं निकलना चाहती हूं मेरे बच्चों के साथ पर निकल नहीं पा रहे हैं। बच्चों के साथ मां का होना बहुत ही जरूरी होता है।’

अधिकारियों से किया आग्रह – वाजिदा खान

वाजिदा खान ने आगे कहा, ‘हमें पता नहीं था और अब पता चला कि ऐसा इश्यू है कि इंडियन पासपोर्ट को क्रास नहीं करवाने दे रहे हैं। हम अधिकारियों से भी मिले। मैं सरकार से यही कहना चाहती हूं कि आपकी बहुत-बहुत मेहरबानी होगी कि मुझे मेरे बच्चों के साथ में बॉर्डर क्रॉस करवा दें। मैं यहां से मेरे बच्चों के साथ बॉर्डर क्रॉस करना चाहती हूं।’ उनके पति ने कहा, ‘ मदर इंडियन पासपोर्ट होल्डर नहीं जा सकता है तो फिर मेरे बच्चों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। दोनों बच्चे माइनर हैं और दोनों बच्चे जा नहीं पाएंगे। सरकार से यह अनुरोध है कि इस तरह के जो मामले हैं उसमें कुछ राहत दी जाए और कोई ना कोई रास्ता निकाला जाए।’

पहलगाम हमले के आतंकी आदिल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

आसिफ-आदिल के घर में ब्लास्ट

पहलगाम हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल हुसैन थोकर का घर गुरुवार रात एक धमाके में नष्ट हो गया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि एक अन्य आतंकवादी आसिफ शेख का घर भी तबाह हो गया। उस पर मंगलवार को पहलगाम हमले की साजिश में शामिल होने का शक है। अधिकारी ने बताया कि उनके घरों के अंदर विस्फोटक रखे गए थे। वहीं आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी हमले के बाद सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं। 60 घंटे, 7 फैसले और… पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए