Pahalgam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, अब तक 28 पर्यटकों की मौत हो चुकी है। इस हमले में फिर पाकिस्तान का नाम सामने आया है, टीआरएफ ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अब हमला हो चुका, निर्दोषों की भी जान भी गई, सेना का सर्च ऑपरेशान भी जारी है, लेकिन सरकार क्या कर रही है, आगे का एक्शन प्लान क्या रहने वाला है, कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा?

पीएम मोदी की आपात बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के सऊदी अरब दौरे पर गए थे। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद उन्होंने वापस देश लौटने का फैसला किया। उनके लिए सऊदी में जिस शाही डिनर का इंतजाम किया गया था, उन्होंने वो भी अटेंड नहीं किया और सीधे हिंदुस्तान वापस लौटे। वहां भी पीएम मोदी ने वापस लौटते ही एयरपोर्ट पर ही पहली आपात बैठक बुलाई। समय बर्बाद ना हो, ऐसे में सभी बड़े अधिकारी पहले ही एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे।

पहलगाम हमले की LATEST UPDATES

इस बैठक में  NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए थे। सेना के बड़े अधिकारियों द्वारा भी पीएम मोदी को ब्रीफ किया गया। अब क्या चर्चा हुई, अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन जानकार बताते हैं कि आगे के रोडमैप की एक रूपरेखा जरूर तैयार की गई है।

राजनाथ सिंह की वायुसेना के साथ बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में वायुसेना प्रमुख, अजित डोभाल और दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। उस मीटिंग में वर्तमान स्थिति की तो चर्च हुई ही, इसके अलावा सीसीएस बैठक में पीएम मोदी के सामने क्या बातें रखी जाएंगी, इसे लेकर भी मंथन हुआ।

एक्शन मोड में अमित शाह

आतंकी हमले के बाद अगर कोई मंत्री सबसे ज्यादा एक्शन मोड में दिखाई दिया है तो वे गृह मंत्री अमित शाह हैं। पीएम मोदी की एक कॉल के बाद वे तुरंत जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे, श्रीनगर में ही उन्होंने एक पहली बड़ी बैठक की। उस बैठक में भी सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा को शामिल किया। उसके बाद आज बुधवार को अमित शाह पहलगाम जाने का फैसला किया, अपनी आंखों से स्थिति का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी जारी किए।

शाम को CCS की बड़ी बैठक

शाम 6 बजे आज दिल्ली में सीसीएस की बड़ी बैठक होने वाली है, इसी बैठक पर सभी की नजरें हैं। इस मीटिंग में पता चलेगा कि सरकार का आगे का एक्शन प्लान क्या रहने वाला है। इस मीटिंग में तीनों सेनाएं भी शामिल रहेंगीं, ऐसे में सभी से आगे की रणनीति पर मंथन होगा। बात चाहे सर्जिकल स्ट्राइक की हो या फिर एयर स्ट्राइक की, उस समय भी स्टैंड बाय पर तो तीनों ही सेनाएं रही थीं।

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की कहानी