जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। अब जम्मू कश्मीर सरकार ने पर्यटन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जम्मू कश्मीर सरकार ने पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए घाटी में लगभग 50 पर्यटन स्थलों और ट्रैकिंग मार्गों को बंद करने का फैसला किया है।

ये रही बंद हुए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट

बांदीपुरा

  • गुरेज घाटी

बडगाम

  • योसमार्ग
  • तौसीमैदान
  • दूधपथरी

कुलगाम

  • अहरबल
  • कौसरनाग

कुपवाड़ा

  • बंगस
  • करिवान गोताखोर
  • चंडीगाम

हंदवाड़ा

  • बंगस ​​घाटी

सोपोर

  • वूलर/वाटलैब
  • रामपोरा और राजपोरा
  • चेरहर
  • मुंडिज-हमाम-मरकूट वॉटरफॉल
  • खाम्पू, बोस्निया, विजीटॉप

अनंतनाग

  • सूर्य मंदिर खीरीबल
  • वेरिनाग गार्डन
  • सिन्थन टॉप
  • मार्गनटॉप
  • अकाड पार्क

बारामूला

  • हब्बा खातून प्वाइंट कवंर
  • बाबारेशी तंगमार्ग
  • रिंगावली तंगमार्ग
  • गोगलदारा तंगमार्ग
  • बदेरकोट तंगमार्ग
  • श्रुंज झरना
  • कमानपोस्ट उरी
  • नामब्लान झरना
  • इको पार्क खदनियार

22 घंटे की यात्रा, SECRET VIDEO और AK47-M4 एसॉल्ट राइफल्स… पहलगाम आतंकियों के खुल गए राज

पुलवामा

  • संगरवानी

श्रीनगर

  • जामिया मस्जिद
  • बादामवारी
  • राजोरी कदल होटल कनाज़
  • आली कदल जे जे फूड रेस्तरां
  • आइवरी होटल गैंडटाल (थीड)
  • पादशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फ़कीर गुजरी)
  • चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी)
  • नॉर्थ क्लिफ कैफे एंड रिट्रीट (एस्टनमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
  • फ़ॉरेस्ट हिल कॉटेज (अस्तान मोहल्ला, दारा)
  • इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा)
  • अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
  • अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
  • ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फकीर गुजरी के माध्यम से)
  • बौद्ध मठ, हरवान
  • दाचीगाम – ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे
  • अस्तानपोरा (विशेषकर क़याम गाह रिज़ॉर्ट)

गांदरबल

  • लाछपत्री लेटरल
  • हंग पार्क
  • नारानाग

भारत ने उठाए हैं मजबूत कूटनीतिक कदम

हमले के जवाब में भारत ने मजबूत कूटनीतिक कदम उठाए हैं। भारत पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है और महत्वपूर्ण सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करके जवाबी कार्रवाई की है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के साथ तनाव और बढ़ गया है, जिसका भारतीय बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया है।