Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में गुस्सा है। लोगों की आंखें नाम हैं। आतंकवादियों के द्वारा किए गए कायराना हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं। आतंकी हमले के बाद पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है तो दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर में तमाम जगहों पर सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना सऊदी अरब का दौरा छोड़कर वापस लौट आए और यहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित तमाम आला अफसरों के साथ बैठक की।

LIVE: आतंकी हमले वाली जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

पहलगाम के आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों में कर्नाटक के रियल स्टेट एजेंट से लेकर ओडिशा के अकाउंटेंट, कानपुर के व्यापारी और कई राज्यों के लोग शामिल हैं। यह सभी लोग छुट्टियां मनाने के लिए इस बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस बैसरन घाटी में पहुंचे थे लेकिन उन्होंने कभी इस बात की भी कल्पना नहीं की होगी कि आतंकी उन पर हमला कर सकते हैं। इस इलाके को मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है।

आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में कर्नाटक के शिवमोगा के मंजूनाथ राव भी शामिल हैं। उनकी पत्नी पल्लवी राव और बेटा अभिजय घूमने के लिए पहलगाम पहुंचे थे। 43 साल के प्रशांत सत्पथी भी, मूल रूप से ओडिशा के बालासोर के रहने वाले थे। प्रशांत सत्पथी अपनी पत्नी और 9 साल के बेटे के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम पहुंचे थे। वह भुवनेश्वर में अकाउंटेंट थे।

कश्मीर को लेकर Pakistan के आर्मी चीफ मुनीर ने हफ्ते भर पहले दिया था भड़काऊ भाषण

12 फरवरी को हुई थी शुभम की शादी

इसी तरह उत्तर प्रदेश के कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने आए थे। 12 फरवरी को ही उनकी ऐशान्या द्विवेदी से शादी हुई थी।

छत्तीसगढ़ के रायपुर के दिनेश मिरानिया (42) अपनी पत्नी नेहा और बच्चों के साथ शादी की सालगिरह मनाने कश्मीर आए थे लेकिन आतंकियों ने उन्हें भी गोली मार दी। मीरानिया के एक करीबी दोस्त ने बताया, “उनकी शादी की सालगिरह थी। उन्होंने कल रात मुझे फोन करके बताया था कि वे वैष्णो देवी मंदिर गए हैं।”

जान गंवाने वालों में इंदौर से सुशील नैथ्याल, मुंबई से हेमंत सुहास, हरियाणा से विनय नरवाल, ठाणे से अतुल श्रीकांत भी शामिल हैं।

पढ़िए, आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोग कहां के रहने वाले हैं।

मरने वालों का नामराज्य/शहर
1.शुभम द्विवेदीउत्तर प्रदेश
2सुशील नथानियलमध्य प्रदेश
3नीरज उधवानीराजस्थान
4एन. रामचन्द्रकेरल
5मुनीश रंजनबिहार
6दिनेश अग्रवालचंडीगढ़
7दिलीप दसालीमहाराष्ट्र
8बिटन अधिकारीकोलकाता
9हेमंत सुहासमुंबई
10संजय लक्ष्मणमुंबई
11विनय नरवालहरियाणा
12अतुल श्रीकांतठाणे
13प्रशांत सत्पथीओडिशा
14समीर गुहारकोलकाता
15दिलीप दसालीमुंबई
16जे. सचचंद्रविशाखापत्तनम
17एम. सोमिसेट्टीबैंगलोर
18संतोषमहाराष्ट्र
19मंजूनाथ रावकर्नाटक
20कस्तूरबा गनवोटेमहाराष्ट्र
21भारत भूषणबेंगलुरु
22सुमितभावनगर
23यतीश भावनगर
24शैलेशभाईसूरत
25तागेहेलिंगअरुणाचल प्रदेश
26एम. सोमिसेट्टीबेंगलुरू

यह भी पढ़ें- ‘आतंकवादी 20 मिनट तक रुके, बेखौफ होकर यहां-वहां घूमते रहे और गोलियां बरसाते रहे…’,