पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है। इसके बाद से लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि आतंकवाद के खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है वह मुसलमान नहीं, बल्कि शैतान हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान

एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जिन लोगों ने यहां अपनी जान गंवाई, मैं उस दुल्हन से कहना चाहता हूं जिसकी शादी अभी 6 दिन पहले हुई है। उस बच्चे से जिसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा कि हम भी रोए थे। हमने भी खाना नहीं खाया। ऐसे राक्षस अभी भी हैं जो मानवता का खून करते हैं। वे इंसान नहीं हैं। वे खुद को मुसलमान कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वे मुसलमान नहीं हैं बल्कि शैतान हैं।”

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, “हम सब उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने आतंकवाद के कारण कष्ट झेले हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, सबका बदला लिया जाएगा। अब गड्ढा भर गया है। हमें अब इसे (आतंकवाद को) जड़ से उखाड़ फेंकना है। हम इसे 35 सालों से देख रहे हैं। लेकिन वे कभी नहीं जीते, वे कभी नहीं जीतेंगे।”

‘सिंधु हमारी नदी, इस पर हमारा भी हम’; पर्यटकों से फारुक अब्दुल्ला बोले- जो डर गया सो मर गया, ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां आना चाहिए

सिंधु जल समझौते को लेकर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौता को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक यह संधि है, हम बहुत पहले से कह रहे हैं कि इसे फिर से देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम खुद इससे मुसीबत में हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम नहीं कहते कि उनका पानी बंद करो लेकिन हमारा भी तो हक है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज जम्मू में पानी की सबसे अधिक कमी है और हमने कोशिश भी की थी कि चेनाब से पानी उनके लिए जाए लेकिन विश्व बैंक ने हमारी मदद नहीं की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज हमारे पास मौका है कि हम जम्मू के लिए पानी लेकर आए हम भी तो हकदार हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे पास बहुत कम बिजली है और हम यहां से अच्छी संख्या में बिजली पैदा कर सकते हैं।