केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने जवान मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मुनीर अहमद पर एक पाकिस्तानी लड़की से शादी करने और उसकी वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी उसे भारत में शरण देने का आरोप है। सीआरपीएफ के अनुसार मुनीर अहमद ने यह जानकारी अपने विभाग से छुपाई थी। मुनीर अहमद ने फोन कॉल के जरिए लड़की से निकाह किया था।

CRPF ने की थी आंतरिक जांच

यह मामला कुछ दिन पहले ही सुर्खियों में आया है, जब पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल हो गया और उन्हें अपने देश वापस लौटने के लिए कहा गया था। CRPF ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और जवान को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। सीआरपीएफ ने आंतरिक जांच की जिसमें पाया कि जवान मुनीर अहमद ने अपनी निकाह की जानकारी को गोपनीय रखी और अपनी पत्नी को भारत में अधिक समय तक रहने की सूचना भी नहीं दी।

ANI ने सीआरपीएफ के हवाले से लिखा कि यह आचरण सेवा नियमों का उल्लंघन है और यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक है। सीआरपीएफ ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि वह सेवा शर्तों का ईमानदारी से पालन करें। सीआरपीएफ के अनुसार ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम दिनाकरन ने कहा कि मुनीर अहमद के कार्यों को सेवा आचरण का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया।

15 दिन पहले खोली दुकान और पहलगाम हमले वाले दिन बंद… अब NIA करेगी दुकानदार से सवाल-जवाब

विजिटिंग वीजा पर भारत आई थी पत्नी

सीआरपीएफ जवान की पत्नी का नाम मीनल खान है। वह विजिटिंग वीजा पर भारत आई थी और उसके बाद उन्होंने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया। इस बीच 22 अप्रैल को पहलगाम हमला हुआ और भारत सरकार के आदेश के अनुसार उन्हें पाकिस्तान जाना था। हालांकि अभी भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को राहत दी है और वापस जाने की समयसीमा खत्म है। इस बीच मीनल खान को जम्मू भेज दिया गया है।

मीनल और मुनीर अहमद ने 24 मई 2024 को एक वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था। इसके बाद सीआरपीएफ अधिकारी ने इसकी सूचना विभाग को नहीं दी थी। मीनल खान मार्च 2025 में भारत आई थी और उनका 22 मार्च को वीजा खत्म हो गया था। हालांकि अभी उनकी पाकिस्तान वापसी की प्रक्रिया पर रोक है।