Pahalgam News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क बनाई है और हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। अनंतनाग पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सहायता या जानकारी की आवश्यकता वाले पर्यटकों की सहायता के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग में एक समर्पित सहायता डेस्क स्थापित किया गया है। इसके लिए दो फोन नंबर – 9596777669, 01932225870 और एक व्हाट्सएप नंबर –  9419051940 जारी किया गया है।

श्रीनगर इमरजेंसी कंट्रोल रूम के नंबर: 0194-2457543, 0194-2483651, 7006058623

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन, बोले- इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं…

महाराष्ट्र के कई लोग आतंकी हमले में हुए घायल

एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने X पर पोस्ट कर पुणे के कुछ लोगों की मदद की अपील की। उन्होंने कहा, “उमर अब्दुल्ला से अनुरोध है कि वे पुणे के निम्नलिखित लोगों को तुरंत मेडिकल हेल्प और सपोर्ट करें। जो आज पहलगाम गोलीबारी की घटना में घायल हुए हैं: असावरी जगदाले, प्रगति जगदाले, संतोष जगदाले (गोली लगने से घायल), कौस्तुभ गणबोटे (गोली लगने से घायल), और संगीता गबोटे पुणे से। परिवार ने उनके हालातों पर स्पष्टता का अनुरोध किया है। आपके कुशल और क्विक प्रशासन के लिए धन्यवाद!”