Pahalgam Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं, लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच सभी के मन में सवाल है कि इस पूरे तनाव में चीन का क्या युद्ध रहने वाला है? जो ड्रैगन समय-समय पर भारत के खिलाफ बयानबाजी करता रहता है, क्या वो उसके खिलाफ अपने सैनिक भी उतार सकता है? अगर कोई युद्ध छिड़ता है तो क्या चीन खुलकर भारत के खिलाफ आ सकता है?

भारत-पाक तनाव में चीन की भूमिका

अब इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, अभी तक का तो इतिहास बताता है कि भारत-पाक के बीच हुए किसी भी युद्ध में चीन ने सीधी दखल नहीं दी है। जुबानी जंग में जरूर उसने पाकिस्तान से दोस्ती निभाई है, लेकिन सीधे जंग में वो कभी नहीं कूदा। इस बारे में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चीन अध्ययन के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक इस बार अगर कोई युद्ध छिड़ता है तो संभावना है कि चीन सीधे जंग में कूद पड़े।

पहलगाम हमले की LIVE UPDATES

वे कहते हैं कि अगर आप इतिहास के पन्ने टटोलेंगे तो पता चलता है कि 1965 का भारत-पाक युद्ध रहा हो, 1971 रहा हो या फिर करगिल, चीन ने पाकिस्तान को सीधे कभी समर्थन नहीं दिया है, परोक्ष रूप से जरूर दोस्ती निभाई है। लेकिन हो सकता है कि 2025 में वो सीधे पाकिस्तान का समर्थन करे। कारण भी इसका यह है कि सीपीईसी प्रोजेक्ट चल रहा है, चीन ने उस पर 52 बिलियन डॉलर खर्च कर रखे हैं। यहां भी समझने वाली बात यह है कि अगर युद्ध हुआ और उसमें चीन के कुछ नागरिकों को भी पाकिस्तान में नुकसान पहुंचा, उस स्थिति में चीन और सीधा रोल निभा सकता है।

सेना को खुली छूट, होगा कुछ बड़ा?

वैसे मंगलवार शाम को हुई एक बैठक में पीएम मोदी की तरफ से सेना को खुली छूट दे दी गई है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि समय और टारगेट दोनों सेना को ही तय करना है। उनकी तरफ से सेना की क्षमता में पूरा भरोसा जताया गया है। पीएम का वो संकेत ही बतान के लिए काफी है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है, आतंतकियों को सबसे बड़ी सजा मिलने जा रही है।

जनसत्ता की पहलगाम पर विस्तृत करवेज यहां पढ़ें