जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई और कम से कम 20 घायल हो गए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में होम मिनिस्ट्री और आईबी के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने भी हमले के बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री से फोन पर बात की। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

अमित शाह ने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है, संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। मैं जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा, ताकि सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक कर सकूं।

अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

आतंकवादियों ने की पर्यटकों पर गोलीबारी

यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले वाली जगह का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि महिला पर्यटक अपने प्रियजनों की तलाश में रो रही हैं और बेचैनी से उन्हें ढूंढ रही हैं। हालांकि, वीडियो का कोई सत्यापन नहीं किया जा सका है।

Pahalgam Terror Attack News LIVE Updates

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए अधिकारियों ने एक हेलिकॉप्टर को सेवा में लगाया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने टट्टुओं पर घास के मैदानों से नीचे लाया।

पीएम मोदी ने की गृह मंत्री से फोन पर बात

वहीं, पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले के बाद ट्वीट कर कहा, “पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूँ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” पीएम मोदी ने भी हमले के बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री से फोन पर बात की है। पढ़ें- पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 1 की मौत और 12 घायल