India Vs Pakistan Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत एक्शन मोड में आ चुका है। बुधवार को हुई सीसीएस की बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं- वहां भी सबसे बड़ा ऐलान तो यह रहा कि भारत ने इंडस वॉटर ट्रीटी को कुछ समय के लिए रोक दिया है। पाकिस्तानियों के वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। अब इन ऐलानों के बीच एक सवाल हर देश के नागरिक के मन में है- आखिर पाकिस्तान से बदला कैसे लिया जाएगा? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक तो देश देख चुका है, अब पाकिस्तान पर कैसे कहर बरपाया जाएगा?
आंकड़ों में भारत की ताकत
भारत पाकिस्तान से काफी आगे है (AI) ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट बताती है कि सैन्य शक्ति के मामले में भारत, पाकिस्तान से काफी आगे है। अगर भारत इस मामले में चौथे पायदान पर है तो पाकिस्तान काफी दूर 12वें स्थान पर पड़ा हुआ है। अगर सक्रिय सैनिकों की बात करें तो भारत के पास 14.55 लाख की संख्या है तो वही रिजर्व फोर्स की बात करें तो वहां भी आंकड़ा 11.55 लाख तक पहुंचता है। पैरामिलिट्री जवानों की स्थिति में भी भारत काफी मजबूत हो चुका है। वर्तमान में पैरामिलिट्री जवानों की संख्या 25 लाख 27 हजार चल रही है। पिछले कुछ स्थानों में भारत का डिफेंस बजट भी तेज गति से आगे बढ़ा ,है आंकड़ों में बात करें तो अब भारत का डिफेंस बजट 77.4 अरब डालर तक जा चुका है, इसे 681210 करोड़ रुपए भी कहा जा सकता है।
इंडियन एयरफोर्स की बात करें तो यहां भी भारत काफी ताकतवर है। वर्ममान में भारत के पास 2,229 एयरक्राफ्ट है, 600 फाइटर जेट भी मौजूद हैं और 899 हेलिकॉप्टर भी हैं। नौसेना की ताकत भी अब अप्रत्याशित हो चुकी है, 150 युद्धपोत हैं, 18 पनडुब्बियां हैं और 2 एयरक्राफ्ट कैरियर (INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत) भी मजबूती प्रदान कर रहे हैं। बात जब विनाशक हथियारों की आती है तो वहां भी T-90 भीष्म, अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका रॉकेट सिस्टम किसी भी दुश्मन की नाक में दम कर सकते हैं।
आंकड़ों में पाकिस्तान की ताकत
भारत के पास इस समय 31 स्क्वाड्रन है, वहां 606 विमान लड़ाकू विमान मौजूद हैं। तेजस एमके 1 और एमके 1एस जैसे कई दूसरे विमान आने वाले समय में शामिल हो जाएंगे। टैंकों के मामले में भी भारत ने काफी उन्नति की है, वो छठे स्थान पर खड़ा है। वर्तमान में हिंदुस्तान के पास 4,614 टैंक हैं, 1,51,248 बख्तरबंद वाहन भी मौजूद हैं। पाकिस्तान की बात करें तो सक्रिय सैनिक उसके पास सिर्फ 6.54 लाख हैं, उसकी वायुसेना के पास इस समय 1399 एयरक्राफ्ट हैं। यहां भी 328 फाइटर जेट, 57 अटैक हेलीकॉप्टर बेड़े में रखे हैं।
पाक की नौसेना देखें तो वहां 8 पनडुब्बियां मौजूद हैं, अभी उसके पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है। इस सयम पाकिस्तान सिर्फ इस बात पर गर्व करता है कि उसके पास 00 किमी रेंज वाला फतह-II रॉकेट सिस्टम है, जो मिसाइल डिफेंस को चकमा देने की ताकत रखता है। इसके अलावा चीनी जे-10 और जेएफ 17 लड़ाकू विमान भी उसकी एयरफोर्स के पास हैं। लेकिन यहां बात जिन फाइटर जैट की हो रही है, वो पाकिस्तान एक बार भी किसी युद्ध में इस्तेमाल नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- सिंधु जल संधि क्या है? इसके रद्द होने से पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ेगा