पहलगाम में हुई दुखद घटना के बाद 24 अप्रैल (गुरुवार) को श्रीनगर एयरपोर्ट से कुल 10,090 यात्री रवाना हुए जबकि 4,107 यात्री पहुंचे। DGCA ने बताया कि सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए कुल 110 उड़ानें संचालित हुईं। इसमें श्रीनगर मार्ग पर बढ़ी हुई मांग के जवाब में संचालित अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों को वापस लाने के लिए गुरुवार को 8 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स सहित 110 उड़ानें संचालित की गईं जिनसे 14,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसके साथ ही नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि श्रीनगर को जोड़ने वाले हवाई मार्ग पर उड़ानों के किराये में दो दिनों के भीतर उल्लेखनीय कमी भी आई है। पहलगाम हमले के बाद हवाई किराया बहुत अधिक बढ़ा दिए जाने पर कई लोगों ने चिंता जताई थी।
श्रीनगर से पर्यटकों की वापसी के लिए एयरलाइन कंपनियां अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही
पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद से बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर से लौट रहे हैं। पर्यटकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए एयरलाइन कंपनियां अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही हैं और मंत्रालय हवाई टिकट की कीमतों पर नज़र रख रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टिकटों के दाम में कोई उछाल न आए।
पढ़ें- अटारी सीमा बंद, पाकिस्तान के साथ व्यापार पर क्या असर पड़ेगा?
श्रीनगर एयरपोर्ट से 110 उड़ानें संचालित की गईं जिनसे 14,000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की
आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक 57 उड़ानें आईं और 53 उड़ानें रवाना हुईं, जिससे कुल 14,197 यात्रियों ने यात्रा की। मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइंस ने टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूल फीस को माफ कर दिया है और श्रीनगर को जोड़ने वाली उड़ान क्षमता में वृद्धि की है।
मंत्रालय ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, “पिछले दो दिनों में श्रीनगर से हवाई किराए में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। मसलन, श्रीनगर से दिल्ली की उड़ान के एक टिकट की कीमत 21 अप्रैल, 2025 को 20,000 रुपये से अधिक थी लेकिन वह 24 अप्रैल, 2025 तक 10,000 रुपये से कम होकर अधिक किफायती हो गई है।” पढ़ें- क्या है शिमला समझौता जिसे पाकिस्तान ने रद्द किया, LoC पर इसका क्या होगा असर?