OYO CEO Ritesh Agrawal: OYO के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने पिछले वित्तीय वर्ष में कम्पंसेशन के रूप में 5.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार(19 सितंबर) को सेबी में कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक एक साल पहले की तुलना में अग्रवाल की कमाई में 250 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
2021 से 2022 तक 250 फीसदी की कमाई:
दरअसल जून तिमाही में OYO का शेयर पर आधारित पेमेंट खर्च 260 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सेबी में फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल को वित्त वर्ष 2022 में 5.6 करोड़ रुपये की कमाई कम्पंसेशन के तौर पर हुई। जोकि वित्तीय साल 2021 में 1.6 करोड़ रुपये था। इस दौरान उनकी कमाई में 250 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि रितेश अग्रवाल का वित्त वर्ष 2020 में कम्पंसेशन 21.50 लाख रुपये था।
फर्म द्वारा हाल ही में सेबी की फाइलिंग में दिए विवरण के अनुसार से पता चला है कि कंपनी ने कर्मचारी के वेतन और बोनस खर्चों में काफी कटौती की है। लेकिन रितेश अग्रवाल के कम्पंसेशन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सेबी में फाइलिंग से यह भी सामने आया है कि कंपनी के लिए कर्मचारी स्टॉक विकल्प (ईएसओपी) की लागत वित्तीय वर्ष 2011 में 3153 करोड़ से 344 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2012 में 680 करोड़ रुपये हो गई। जबकि कंपनी ने वेतन और बोनस खर्च को काफी कम कर दिया।
बता दें कि रितेश अग्रवाल का OYO में 33 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारी के अनुसार रितेश आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी को नहीं बेचेंगे। वहीं OYO में सबसे बड़ा निवेशक Softbank Vision Fund की हिस्सेदारी 46 फीसदी है। Softbank कंपनी में अपनी 2 फीसदी हिस्सेदारी को बेच सकता है।
OYO होटल्स ने की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी:
हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक कंपनी OYO होटल्स अब स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग को लेकर तैयारी तेज कर दी है। कंपनी ने फाइनैंशियल डॉक्यूमेंट्स को नए सिरे से शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास जमा कराये हैं। चल रही प्रक्रिया के आधार पर माना जा रहा है कि OYO होटल्स 2023 की शुरुआत में अपना आईपीओ ला सकता है।